अविश्‍वास प्रस्‍ताव के सवाल पर भड़के रामगोपाल यादव, कहा- 'Ch***** समझते हैं हमें', Watch Video
सपा नेता रामगोपाल यादव (फाइल फोटो )

लखनऊ: लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर मतदान से पहले सियासी दलों में गोलबंदी शुरू हो गई है. मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी (TDP) की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं वोटिंग के लिए लोकसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार का दिन मुकर्रर किया है. हालांकि अब भी कई दल ऐसे हैं जो खुलेआम अपना स्‍टैंड रख रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी हैं जो अभी अपने पत्‍ते खोलने से बच रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (SP)  के वरिष्‍ठ नेता रामगोपाल यादव से जब पत्रकारों ने एसपी के रुख के बारे में पूछा तो उन्‍होंने इस सवाल के जवाब में आपत्तिजनक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया.

बता दें कि मोदी के पास पर्याप्त नंबर है, ऐसे में सरकार सदन में अविश्वास प्रस्ताव की अग्निपरीक्षा को आसानी से पार कर लेगी. ऐसे में एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाकर पीएम मोदी के दांव में कहीं फंस तो नहीं गया है. पेश है बातचीत-

पत्रकार-आपका स्टैंड?

राम गोपाल-आपको पता नहीं है?

पत्रकार-आप बता दीजिये?

ये रहा आपत्तिजनक शब्द का वीडियो-

राम गोपाल- नहीं बतायेंगे. रोज-रोज एक ही सवाल पूछते हैं, चु... समझते हैं हमें?

बता दें कि रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय चेहरा हैं. अखिलेश राज में भी पार्टी के बड़े संवैधानिक, संसदीय और कानूनी फैसले उनकी सहमति के बाद जारी होते हैं. बहरहाल उनके इस विवादित बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही है.

गौरतलब है कि 545 सदस्यों वाली लोकसभा में मौजूदा समय में 535 सांसद हैं. यानी BJP को बहुमत हासिल करने के लिए महज 268 सांसद चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष को हटाकर बीजेपी के पास अभी 273 सदस्य हैं. इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी दलों में शिवसेना के 18, एलजेपी (LJP) के 6, अकाली दल के 4, आरएलएसपी (RLSP) के 3, जेडीयू (JDU) के 2, अपना दल के 2 अन्य के 6 सदस्य हैं. इस तरह से कुल संख्या 314 पहुंच रही है. वही मोदी सरकार पिछले दो सत्र से विपक्ष के द्वारा लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव से बचती रही है.