सीबीआई विवाद में कूदे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कही ये बड़ी बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई में पैदा हुए भूचाल पर उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप का शुक्रवार को स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि इस जांच एजेंसी की संस्थागत निष्ठा अक्षुण्ण रखी जाएगी।
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई में पैदा हुए भूचाल पर उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप का शुक्रवार को स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि इस जांच एजेंसी की संस्थागत निष्ठा अक्षुण्ण रखी जाएगी. दरअसल उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय सतर्कता आयोग को सीबीआई निदेशक आलोक कुमार के खिलाफ आरोपों की जांच दो हफ्ते में पूरी करने का निर्देश दिया है और अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव को कोई बड़ा नीतिगत निर्णय लेने से रोक दिया है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘सीबीआई मामले में भारत के माननीय उच्चतम न्यायालय का स्वागतयोग्य हस्तक्षेप.’’
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र के हित में उम्मीद है कि सीबीआई की संस्थागत निष्ठा अक्षुण्ण रखी जाएगी और जो भी सत्ता में है उसे समझ में आएगा कि उनकी अवैध हरकतों को चुनौती का सामना करना होगा.’’ शीर्ष अदालत ने कहा कि यह जांच उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में होगी.