लोकसभा चुनाव 2019: तेजस्वी यादव ने कहा- बीजेपी के आईटी सेल की तरह काम कर रही है CBI, ED और IT
सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ये सभी एजेंसियां बीजेपी के आईटी सेल की तरह काम कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि मायावती और मेरे परिवार के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शनिवार को बीजेपी के बहाने जांच एजेंसियों पर निशाना साधा. सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ये सभी एजेंसियां बीजेपी के आईटी सेल की तरह काम कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि मायावती और मेरे परिवार के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार उन्हें सभी राज्यों में चुनाव हराएंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी राज्य की सभी 40 सीटों पर बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं. तनवीर साहब (RJD) बेगूसराय लोकसभा उम्मीदवार बेगूसराय सीट जीतने जा रहे हैं और वह भी भारी अंतर से. उन्होंने कहा जो भी माहौल बनता है, हम परेशान नहीं होते हैं, क्योंकि जनता ने अपना मन बना लिया है.
इससे पहले शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ समस्तीपुर में एक साझा चुनावी रैली संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने यहां कहा कि देश को राहुल गांधी जैसे प्रधानंमत्री की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने रैली में शामिल हुए लोगों से उन्हें प्रधानंमत्री बनाने की अपील भी की.
तेजस्वी यादवने कहा "राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नहीं हैं. नरेंद्र मोदी की तरह राहुल गांधी की कथनी और करनी में अंतर नहीं है. वे जो कहते हैं उसे हर हाल में निभाते हैं." इस मौके पर आरजेडी नेता ने कांग्रेस की प्रस्तावित न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) को लेकर राहुल गांधी का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि इससे बिहार के लोगों को लाभ होगा.