लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक और झटका, आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

चुनाव आयोग (Election Commission) ने बुधवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नोटिस भेजा..

कांराहुल गांधी (Photo Credit- Twitter INC)

नई दिल्ली:  चुनाव आयोग (Election Commission) ने बुधवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नोटिस भेजा. राहुल गांधी को जनजाति को लेकर दिए गए उनके बयान पर नोटिस भेजा गया है. चुनाव आयोग ने उनसे 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के शहडोल में 23 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था.

जिससे राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए दिशानिर्देश के लिए आदर्श आचार संहिता के भाग (1) के अनुच्छेद (2) के तहत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है. चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता ओम पाठक और नीरज द्वारा चुनाव आयोग के पास राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत पर की है.

यह भी पढ़ें: एसपी नेता आजम खान पर आचार संहिता उल्लंघन का एक और मामला दर्ज, जिला प्रशासन पर लगाए थे कई आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष ने शहडोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, "अब नरेंद्र मोदी ने एक कानून बनाया है. जनजातियों के लिए एक नया कानून बनाया गया है, जिसमें एक पंक्ति लिखी हुई है कि अब जनजातियों पर हमले किए जाएंगे, आपकी जमीन ली जएगी. आपका वन लिया जाएगा, आपका पानी छीना जाएगा."

Share Now

\