CAA Protest: भूपिंदर सिंह हुड्डा बोले- कोई राज्य नागरिकता कानून को लागू करने से इनकार नहीं कर सकता
नागरिकता कानून को लेकर पुरे देश में विरोध शुरू है. बावजूद इसके केंद्र की मोदी सरकार ने इसे लागू कर दिया है.वही सीएए को लेकर बयानबाजी भी जारी है. कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल और जयराम रमेश के बाद अब हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नागरिकता कानून को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. हुडा ने कहा कि कोई राज्य नागरिकता कानून को लागू करने से इनकार नहीं कर सकता है.
नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर पुरे देश में विरोध शुरू है. बावजूद इसके केंद्र की मोदी सरकार (Modi Goverment) ने इसे लागू कर दिया है.वही सीएए को लेकर बयानबाजी भी जारी है. कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) और जयराम रमेश (Congress Rajya Sabha MP Jairam Ramesh) के बाद अब हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने नागरिकता कानून को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. हुडा ने कहा कि कोई राज्य नागरिकता कानून को लागू करने से इनकार नहीं कर सकता है.
हुड्डा ने आगे कहा कि देश की संसद में अगर एक बार कोई कानून या एक्ट पास हो जाता है तो संवैधानिक तौर पर मैं सोचता हूं कि कोई भी राज्य को इसे लागू करने से ना नहीं कहना चाहिए और वह ऐसा नहीं कर सकती. यह भी पढ़े-CAA Protest: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के DCP की अपील, कहा- HC के आदेशों का करें पालन, कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता
ANI का ट्वीट-
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सीएए को लेकर एक बयान दिया था जिसकी चर्चा अभी तक जारी है. सिब्बल ने कहा था कि कोई भी राज्य नागरिकता संशोधन कानून लागू करने से इंकार नहीं कर सकता है. संसद में कानून पास होने के बाद अगर कोई राज्य इसे लागू करने से मना करते हैं तो यह असंवैधानिक कहा जाएगा, हालांकि राज्य सरकार इसका विरोध जरूर कर सकते हैं.