अनुराग ठाकुर ने सरकार की ओर से संभाला मोर्चा, कहा- कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सीएए-एनआरसी के बारे में झूठ बोल रहे हैं

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर झूठ बोलने और सीएए एवं एनआरसी के बारे में मुसलमानों के मन में डर पैदा करने की कोशिश करने का सोमवार को आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इनके तहत किसी को भी देश से बाहर नहीं भेजा जाएगा.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Photo Credits: Twitter)

करीमनगर/तेलंगाना: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस (Congress) और उसके सहयोगियों पर झूठ बोलने और सीएए (CAA) एवं एनआरसी (NRC) के बारे में मुसलमानों के मन में डर पैदा करने की कोशिश करने का सोमवार को आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इनके तहत किसी को भी देश से बाहर नहीं भेजा जाएगा.

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये पार्टियां संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी नजर मुस्लिम वोट बैंक पर है. उन्होंने दावा किया कि ये कानून महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और राजेंद्र प्रसाद के सपनों को पूरा करेंगे.

Share Now

\