CAA and NRC: प्रशांत किशोर का दावा-एनआरसी पर प्रदर्शन थमते ही शुरू हो जाएगा काम, मोदी सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात 

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश में घमासान जारी है. सीएए का विरोध पूर्वोत्तर से लेकर उत्तर भारत तक हो रहा है.इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सीएए और एनआरसी को लेकर पार्टी के सामने अपनी राय रखी है. प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी सरकार ने एनआरसी का काम फिलहाल रोका हुआ है और विरोध प्रदर्शन थमते ही फिर से यह शुरू हो जाएगा.

प्रशांत किशोर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) को लेकर देश में घमासान जारी है. सीएए का विरोध पूर्वोत्तर से लेकर उत्तर भारत तक हो रहा है. यूपी और दिल्ली से कई हिंसक घटनाएं भी सामने आयी हैं. इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सीएए और एनआरसी को लेकर पार्टी के सामने अपनी राय रखी है. उन्होंने गुरूवार को नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर ट्वीट किया है. प्रशांत किशोर के इस ट्वीट के बाद राजनीति एक बार फिर गरमा गई है.  प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी सरकार ने एनआरसी का काम फिलहाल रोका हुआ है और विरोध प्रदर्शन थमते ही फिर से यह शुरू हो जाएगा.

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि  केंद्र सरकार का दावा है कि अभी तो NRC की कोई चर्चा ही नहीं हुई है. यह कुछ और नहीं बल्कि देशभर में सीएए और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स को लेकर हो रहे भारी विरोध के चलते कहा जा रहा है. इसके साथ ही यह पूर्ण विराम नहीं है. केंद्र नागरिकता कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक इंतजार करेगी. सुप्रीम कोर्ट से पक्ष में फैसला आने के बाद एक बार फिर से पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह भी पढ़े-प्रशांत किशोर ने किया राहुल गांधी का शुक्रिया, कहा- कांग्रेस शासित राज्यों में CAA और NRC नहीं लागू होने दें

प्रशांत किशोर का दावा-NRC पर प्रदर्शन थमते ही शुरू हो जाएगा काम

गौरतलब है कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मसले को लेकर हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमारसे मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा करते हुए कहा था कि बिहार में NRC किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने रूख पर कायम हैं.

Share Now

\