EC PC on Maharashtra and Jharkhand Election: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा इलेक्शन का ऐलान आज, दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. ताजा जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं के लिए आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. जिसप्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों राज्यों में होने वाले चुनाव का ऐलान होने वाला है.

(Photo Credits Twitter)

EC PC on Maharashtra and Jharkhand Assembly  Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. ताजा जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) महाराष्ट्र (Maharashtra और झारखंड (Jharkhand)  विधानसभाओं के लिए आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों राज्यों में होने वाले चुनाव के बारे में कहा जा रहा है कि ऐलान हो सकता है.

दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम ने महाराष्ट्र और झारखंड का दौरा किया था. सभी पार्टियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया गया था. नेताओं ने दीपावली, छठ के अलावा राज्य गठन का हवाला देते हुए 15 नवंबर के बाद चुनाव कराने का अनुरोध किया था. यह भी पढ़े: भाजपा महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों में भी जीत हासिल करेगी: जेपी नड्डा

चुनाव आयोग  3:30 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा:

महाराष्ट्र में 288 तो झारखंड में  81 विधानसभा की सीटें हैं:

महाराष्ट्र के बारे में कहा जा रहा है कि दो या फिर तीन चरण में चुनाव होंगे. क्योंकि उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा की सबसे ज्यादा सीटें 288 हैं. वहीं झारखंड में विधानसभा की कम सीटें 81 भले हैं है. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से झारखंड के बारे में भी कहा जा कि है इस प्रदेश में भी दो या फिर तीन चरण में चुनाव होंगे.

यहां देखें महाराष्ट्र में पिछले 3 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसे कितने सीटें मिली:

क्रम संख्या विधानसभा चुनाव नंबर एक पर कौन? नंबर दो पर कौन? किस पार्टी से सीएम

1 2019 बीजेपी (105 सीटें) शिवसेना (56 सीटें) पहले उद्धव ठाकरे (शिवसेना), फिर एकनाथ शिंदे (शिवसेना)

2 2014 बीजेपी (122 सीटें) शिवसेना (63 सीटें) देवेंद्र फडणवीस (बीजेपी) - पूरे पांच साल

3 2009 कांग्रेस (82 सीटें) एनसीपी (62 सीटें) पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस)

महाराष्ट्र में शिंदे, फडणवीस और अजित पवार की सरकार:

मौजूदा समय में महाराष्ट्र में शिंदे और फडणवीस और अजित पवार की सरकार है. प्रदेश की कमान जहां एकनाथ शिंदे के हाथों में हैं. वहीं डिप्टी सीएम के रूप में देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार को जिम्मेदारी मिली है. अब तक कि खबरों के अनुसार शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार गुट एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं.

झारखंड में  सोरेन की सरकार:

झारखंड में में मौजूदा समय में कांग्रेस और आरजेडी की मदद से हेमंत सोरेन की सरकार हैं. प्रदेश की कमान हेमंत सोरेन के हाथों में हैं. हालांकि जेल जाने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे देने के बाद चंपई सोरेन सीएम बनाया था. लेकिन जेल से वापस आने के बाद हटाकर फिर से सीएम की कुर्सी पर बैठ गए. जिससे नाराज होकर चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा से बगात कर बीजेपी में शामिल होगा.

जानें दोनों राज्यों के कब हो रहे हैं कार्यकाल पूरा:

महाराष्ट्र  में 26 नवंबर  2024 तो झारखंड  5 जनवरी 2025 को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

Share Now

\