मायावती ने गठबंधन में दरार के लिए एसपी को ठहराया जिम्मेदार, कहा- आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव BSP अपने बूते पर लड़ेगी
मायावती (Photo Credits: PTI)

बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने गठबंधन में दरार के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को जिम्मेदार ठहराया. मायावती ने सोमवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि बीएसपी अब आगे के सभी छोटे-बड़े चुनाव अपने बूते पर लडेगी. मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'लोकसभा आम चुनाव के बाद एसपी का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करके बीजेपी को आगे हरा पाना संभव होगा? जो संभव नहीं है. इसलिए पार्टी और मूवमेंट के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी.'

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, 'वैसे भी जगजाहिर है कि एसपी के साथ सभी पुराने गिले-शिकवों को भुलाने के साथ-साथ साल 2012-17 में एसपी सरकार के बीएसपी व दलित विरोधी फैसलों, प्रमोशन में आरक्षण विरूद्ध कार्यों एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था आदि को दरकिनार करके देश व जनहित में एसपी के साथ गठबंधन धर्म को पूरी तरह से निभाया.

यह भी पढ़ें- बीएसपी की अहम बैठक: मायावती ने भाई आनंद को बनाया उपाध्यक्ष, भतीजे आकाश को सौंपी नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी

मायावती ने लिखा "लोकसभा आमचुनाव के बाद एसपी का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करके बीजेपी को आगे हरा पाना संभव होगा? जो संभव नहीं है. अतः पार्टी व मूवमेंट के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी."

इससे पहले मायावती ने ट्वीट किया और लिखा, "बीएसपी की आल इण्डिया बैठक कल लखनऊ में ढाई घण्टे तक चली. इसके बाद राज्यवार बैठकों का दौर देर रात तक चलता रहा जिसमें भी मीडिया नहीं था. फिर भी बीएसपी प्रमुख के बारे में जो बातें मीडिया में फ्लैश हुई हैं वे पूरी तरह से सही नहीं हैं जबकि इस बारे में प्रेसनोट भी जारी किया गया था."