BJP Oldest Worker Bhulai Bhai Dies: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से भाजपा के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता भुलई भाई ने 111 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. भुलई भाई भाजपा के सबसे पुराने सदस्यों में से एक थे. 1974 में उन्होंने भारतीय जनसंघ की ओर से नौरंगिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. उस समय नौरंगिया क्षेत्र देवरिया में था, लेकिन परिसीमन के बाद यह कुशीनगर जिले में आ गया है. भाजपा की स्थापना के बाद भुलई भाई पार्टी के कार्यकर्ता बने और तब से लगातार पार्टी के साथ जुड़े रहे. भुलई भाई राजनीति में दीनदयाल उपाध्याय से प्रभावित होकर आए. एक बार दीनदयाल उपाध्याय ने भुलई भाई को अपने साथ भोजन के लिए आमंत्रित किया था.
इस पर भुलई भाई ने कहा, "यदि आप मुझे अपना भोजन दे देंगे, तो आप क्या खाएंगे?" दीनदयाल जी ने जवाब दिया, "तुम खाओ, तुम्हें लंबी उम्र जीना है." इस घटना ने भुलई भाई के दिल पर गहरी छाप छोड़ी और उन्हें राजनीति में सेवा का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया.
भाजपा के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन
BJP's Oldest worker Bhulai Bhai passed away at age of 111 years.
He was two terms Jan Sangh MLA from UP's Kushinagar.
PM Modi called him when he was infected with COVID. He was special guest when Yogi Adityanath took oath in 2022. pic.twitter.com/HOMIK35UAq
— News Arena India (@NewsArenaIndia) October 31, 2024
शिक्षा अधिकारी की नौकरी छोड़ समाजसेवा का व्रत लिया
भुलई भाई ने अपनी पढ़ाई के दौरान जनसंघ की स्थापना के समय राजनीति में दिलचस्पी दिखाई. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे शिक्षा अधिकारी बने, लेकिन समाजसेवा का जुनून उन्हें राजनीति में खींच लाया. 1974 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और जनसंघ से जुड़े. उसी वर्ष उन्हें नौरंगिया से विधानसभा चुनाव का टिकट मिला, जिसमें वे विजयी रहे। 1977 में वे दोबारा विधायक बने और जनसंघ के सक्रिय सदस्य के रूप में काम करते रहे.
भुलई भाई का पूरा जीवन देश और समाज की सेवा के लिए समर्पित था. उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता को खो दिया है।.भाजपा के लिए उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा.