BJP Oldest Worker Bhulai Bhai Dies: भाजपा के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन, 111 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
Credit-(FB)

BJP Oldest Worker Bhulai Bhai Dies: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से भाजपा के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता भुलई भाई ने 111 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. भुलई भाई भाजपा के सबसे पुराने सदस्यों में से एक थे. 1974 में उन्होंने भारतीय जनसंघ की ओर से नौरंगिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. उस समय नौरंगिया क्षेत्र देवरिया में था, लेकिन परिसीमन के बाद यह कुशीनगर जिले में आ गया है. भाजपा की स्थापना के बाद भुलई भाई पार्टी के कार्यकर्ता बने और तब से लगातार पार्टी के साथ जुड़े रहे. भुलई भाई राजनीति में दीनदयाल उपाध्याय से प्रभावित होकर आए. एक बार दीनदयाल उपाध्याय ने भुलई भाई को अपने साथ भोजन के लिए आमंत्रित किया था.

इस पर भुलई भाई ने कहा, "यदि आप मुझे अपना भोजन दे देंगे, तो आप क्या खाएंगे?" दीनदयाल जी ने जवाब दिया, "तुम खाओ, तुम्हें लंबी उम्र जीना है." इस घटना ने भुलई भाई के दिल पर गहरी छाप छोड़ी और उन्हें राजनीति में सेवा का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढें: BJP Releases 4th Candidates List: महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, मीरा भयंदर से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को बनाया प्रत्याशी

भाजपा के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन

शिक्षा अधिकारी की नौकरी छोड़ समाजसेवा का व्रत लिया

भुलई भाई ने अपनी पढ़ाई के दौरान जनसंघ की स्थापना के समय राजनीति में दिलचस्पी दिखाई. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे शिक्षा अधिकारी बने, लेकिन समाजसेवा का जुनून उन्हें राजनीति में खींच लाया. 1974 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और जनसंघ से जुड़े. उसी वर्ष उन्हें नौरंगिया से विधानसभा चुनाव का टिकट मिला, जिसमें वे विजयी रहे। 1977 में वे दोबारा विधायक बने और जनसंघ के सक्रिय सदस्य के रूप में काम करते रहे.

भुलई भाई का पूरा जीवन देश और समाज की सेवा के लिए समर्पित था. उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता को खो दिया है।.भाजपा के लिए उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा.