जोधपुर में बोले अमित शाह- सीएए पर अपने फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी बीजेपी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को स्पष्ट कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर अपने फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी.

अमित शाह (Photo Credits-BJP Twitter)

जयपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को स्पष्ट कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर अपने फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी. शाह यहां कमला नेहरू नगर में सीएए के समर्थन में पार्टी की जनजागरण सभा को संबोधित कर रहे थे. शाह ने कहा, ‘‘चाहे सारे विपक्षी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ एकजुट हो जाएं, लेकिन भाजपा अपने इस फैसले पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी.’’

शाह ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर सीएए को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस को वोटबैंक की राजनीति की आदत पड़ गई है, उसने इस कानून पर दुष्प्रचार किया है.’’ यह भी पढ़े: एनआरसी मामला: अमित शाह ने कांग्रेस पर किया वार, कहा- राजीव गांधी ने किया था समझौता मगर हमारी पार्टी में थी लागू करने की हिम्मत

बता दें कि देश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. विरोधी पार्टियों के साथ ही आम लोग भी इस कानून का विरोध कर रहे हैं.

Share Now

\