PM Modi in Rajasthan Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के करौली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव विकसित भारत अभियान को नई ऊर्जा प्रदान करने वाला चुनाव है. पिछले 10 सालों में भाजपा ने उन समस्याओं का समाधान निकाला है, जिसे कांग्रेस ने छोड़ दिया था.
कांग्रेस ने दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन मोदी ने 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: VIDEO: मोदी सरकार में आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है, ऋषिकेश में पाकिस्तान पर गरजे प्रधानमंत्री
4 जून को 400 पार करेगी बीजेपी: PM मोदी
#WATCH करौली (राजस्थान): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "4 जून को क्या परिणाम होगा वो आज करौली में स्पष्ट दिख रहा है। करौली बता रहा है कि 4 जून 400 पार....पूरा राजस्थान बता रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार.." pic.twitter.com/O2brs6clfd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया था, लेकिन भाजपा सरकार आज 10 करोड़ किसानों को समृद्ध बनाने का काम कर रही है. यह पहली बार है कि किसी सरकार को मवेशियों की भी चिंता हुई है. आज पालतू जानवरों को मुफ्त टीकाकरण मिल रहा है.
लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए मोदी ने कहा कि देश में 4 जून के नतीजे साफ दिख रहे हैं. 4 जून को बीजेपी 400 पार के अंतर से जीत दर्ज करेगी. करौली की रैली में मौजूद युवाओं और महिलाओं की भारी संख्या इसका जीता-जागता उदारहण है.