Rajya Sabha Bypolls From UP 2020: उत्तर प्रदेश राज्य सभा उप-चुनाव के लिए BJP ने सैयद जफर इस्लाम को बनाया उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले आगामी राज्य सभा उप-चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सैयद जफर इस्लाम (Syed Zafar Islam) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. सैयद जफर इस्लाम को भारतीय जनता पार्टी ने अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बना रखा है. टीवी चैनल हो या फिर सोशल मीडिया हर जगह पार्टी की मुखर आवाज बनकर डटे रहते हैं. इस सीट पर बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है. क्योंकि राज्य और केंद्र में दोनों जगहों पर बीजेपी इस वक्त मजबूत स्थति में है. समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह के निधन के बाद जो सीट खाली हुई है. इस सीट पर उप-चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. इस सीट के लिए सीट पर 11 सितंबर को उप-चुनाव होगा.

सैयद जफर इस्लाम ( फोटो क्रेडिट- Twiitter )

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले आगामी राज्य सभा उप-चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सैयद जफर इस्लाम (Syed Zafar Islam) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. सैयद जफर इस्लाम को भारतीय जनता पार्टी ने अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है. टीवी चैनल हो या फिर सोशल मीडिया हर जगह पार्टी की मुखर आवाज बनकर डटे रहते हैं. यूपी की इस सीट पर बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है. क्योंकि राज्य और केंद्र में दोनों जगहों पर बीजेपी इस वक्त मजबूत स्थति में है. समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह के निधन के बाद यूपी की यह सीट खाली हुई है. वहीं, इस सीट पर उप-चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. यूपी की इस सीट के लिए सीट पर 11 सितंबर को उप-चुनाव होगा.

सात साल पहले सैयद जफर इस्लाम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए थे. सैयद जफर इस्लाम का नाम मोदी और शाह के करीबी लोगों में गिना जाता है. इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आए हैं उनका भी करीबी माना जाता है. कहा जाता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल कराने में भी सैयद जफर इस्लाम का बड़ा रोल था.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि सैयद जफर इस्लाम राजनीति में आने से पहले एक विदेशी बैंक में बड़े ओहदे पर काम करते थे. जर्मनी में ही रहा करते थे. लेकिन मोदी से प्रभावित होने के बाद उन्होंने बीजेपी को चुना और राजनीति में इंट्री की. वहीं बीजेपी ने उन्हें अब मैदान में उतार दिया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता व राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 64 साल की उम्र में सिंगापुर में एक अगस्‍त को निधन हो गया था. अमर सिंह काफी लंबे समय से की बीमार चल रहे थे.

Share Now

\