VIDEO: 'राहुल गांधी ने बदतमीजी की, मुझे असहज महसूस हुआ', भाजपा महिला सांसद फंगनोन का आरोप, राज्य सभा अध्यक्ष से की सुरक्षा की मांग

बीजेपी की राज्यसभा सांसद ने कहा- "मैं सीढ़ियों के पास खड़ी थी. अचानक विपक्षी नेता राहुल गांधी मेरे सामने आ गए, उन्होंने ऊंची आवाज में बदतमीज़ी की और उनकी शारीरिक नजदीकी इतनी थी कि एक महिला सदस्य के तौर पर मुझे अत्यधिक असहज महसूस हुआ. "

Rahul Gandhi Misbehaviour Allegation: आज संसद परिसर में धक्कामार सियासत देखने को मिली. इस धक्काकांड में बीजेपी के दो सांसद घायल होकर अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. राहुल गांधी पर बीजेपी ने धक्का देने का आरोप लगाया है. महिला सांसद ने भी राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद स. फंगनोन कोन्यक (BJP MP Phangnon Konyak) ने गुरुवार को राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ को एक पत्र लिखकर कांग्रेस के सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बदतमीज़ी करने का गंभीर आरोप लगाया. पत्र में उन्होंने कहा, "मेरी गरिमा और आत्म-सम्मान को विपक्षी नेता राहुल गांधी द्वारा गहरे आघात पहुंचाया गया है."

सांसद स. फंगनोन कोन्यक ने मीडिया से बातचीत में इस घटना के बारे में बताया, "विपक्षी नेता राहुल गांधी मेरे पास आए, मुझे यह पसंद नहीं आया, और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. आज जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए. हमें उनके धमकाने के तरीके की सराहना नहीं हुई. मैंने इस मामले में राज्यसभा अध्यक्ष को शिकायत भी दर्ज कराई है."

राज्यसभा अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में उन्होंने बताया, "मैं मकर द्वार के नीचे सीढ़ियों के पास एक प्लेकार्ड हाथ में लेकर खड़ी थी. सुरक्षा कर्मियों ने अन्य पार्टी के सम्माननीय सांसदों के प्रवेश के लिए एक मार्ग तैयार किया था. अचानक, विपक्षी नेता राहुल गांधी और उनके पार्टी के अन्य सदस्य मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए एक मार्ग पहले से तैयार था. उन्होंने मेरे साथ ऊंची आवाज में बदतमीज़ी की और उनकी शारीरिक नजदीकी इतनी थी कि एक महिला सदस्य के तौर पर मुझे अत्यधिक असहज महसूस हुआ. मैं दुखी दिल से एक तरफ हो गई, अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का परित्याग करते हुए, लेकिन यह महसूस किया कि किसी भी सांसद को इस प्रकार का व्यवहार नहीं करना चाहिए."

स. फंगनोन कोन्यक ने आगे कहा, "मैं नागालैंड की अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय से हूं और एक महिला सदस्य हूं. मेरी गरिमा और आत्म-सम्मान को विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी द्वारा गहरे आघात पहुंचाया गया है। इसलिए, सम्माननीय अध्यक्ष जी, मैं आपसे सुरक्षा की मांग करती हूं."

इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और यह सवाल उठाया है कि सांसदों के बीच व्यक्तिगत व्यवहार को लेकर और कितना सहनशीलता दिखाई जानी चाहिए। फंगनोन कोन्यक की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए जल्द ही कदम उठाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

Share Now

\