बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने सीएम ममता बनर्जी पर राजनीति को लेकर साधा निशाना, कहा- भाषा और भाव में नहीं किया बदलाव तो कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम जैसा होगा हश्र
बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बैरिया में दो दिवसीय कृषि मेले के शुभारंभ कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी के जरिये नागरिकता की पुष्टि कराने के सिलसिले में ममता के बयान पर कहा कि ममता विदेशी ताकतों के बल पर राजनीति करती हैं.
बलिया : अपने बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर विदेशी ताकतों के बल पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपनी भाषा और भाव बदल दें , वरना उनका हश्र भी कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम जैसा ही होगा.
बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सिंह ने शनिवार बैरिया में दो दिवसीय कृषि मेले के शुभारंभ कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किये.
यह भी पढ़ें : सीएम ममता बनर्जी ने बैंकों के विलय के विरोध में पीएम मोदी को लिखा पत्र, कही ये बात
उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के जरिये नागरिकता की पुष्टि कराने के सिलसिले में ममता के बयान पर कहा कि ममता विदेशी ताकतों के बल पर राजनीति करती हैं. उन्होंने कहा कि ममता भूल जाती हैं कि अब उनके बुरे दिन आने वाले हैं. वह अपने भाव और भाषा बदल दें, वरना उनका हश्र भी कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम जैसा ही होगा.