बीजेपी विधायक मदन दिलावर का विवादित बयान, कहा- CAA का विरोध कर रहे राहुल-सोनिया-प्रियंका गांधी समेत सभी देश के दुश्मन

बीजेपी के विधायक मदन दिलावर ने कहा, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जो लोग देश को जला रहे हैं और पुलिस को मार रहे हैं. साथ ही जो उनका समर्थन कर रहे हैं, वे सभी देश के दुश्मन हैं, चाहे वह सोनिया गांधी हों प्रियंका गांधी या फिर राहुल गांधी हों.

बीजेपी विधायक मदन दिलावर (Photo Credit- ANI)

जयपुर: नागरिकता कानून को लेकर बवाल जारी है. CAA को लेकर सियासत गर्म है. इसी बीच राजस्थान से बीजेपी के विधायक मदन दिलावर (Madan Dilaawar) ने कहा, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जो लोग देश को जला रहे हैं और पुलिस को मार रहे हैं. साथ ही जो उनका समर्थन कर रहे हैं, वे सभी देश के दुश्मन हैं, चाहे वह सोनिया गांधी हों प्रियंका गांधी या फिर राहुल गांधी हों. मदन ने कहा कि उन्हें इस देश में रहने का अधिकार नहीं है. बीजेपी विधायक ने आगे कहा, अगर वे पाकिस्तान से प्यार करते हैं तो उन्हें वहां जाना चाहिए, अगर उन्हें बांग्लादेश से प्यार है तो उन्हें वहां जाना चाहिए और अगर दोनों देश उन्हें नहीं लेना चाहते हैं, तो वे हिंद महासागर में डूब सकते हैं.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इसे संविधान के खिलाफ बता रहा है. कई गैर बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री यहां तक ऐलान कर चुके हैं कि वे अपने राज्य में नागरिकता कानून को लागू नहीं करेंगे. नागरिकता कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ये प्रदर्शन काफी हिंसक हुए जिसमें कई लोगों की मौत की खबर भी आई.

यह भी पढ़ें- CAA के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी का विरोध जारी, कहा- बस वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवा लें, हम किसी को निकलने नहीं देंगे.

CAA का विरोध करने वाले देश के दुश्मन-

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन साफ कह चुके हैं कि वे किसी भी कीमत में नागरिकता संशोधन कानून को राज्य में लागू नहीं करेंगे. सीएम पिनाराई विजयन ने केरल विधानसभा में आज मंगलवार को नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जो विधानसभा में पास हो गया.

Share Now

\