Who is Bhajan lal Sharma: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, यहां जानें उनके बारे में सब कुछ

राजस्थान में कोई दिनों से मुख्यमंत्री के नाम के घोषणा को लेकर सस्पेंस बाण हुआ था. लेकिन जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सस्पेंस ख़त्म हो गया. बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को राज्य के सीएम के रूप में नाम का ऐलान किया है. भजनलाल शर्मा कौन हैं उनके बारे में जानते हैं.

(Photo Credits ANI)

Who is Bhajan lal Sharma: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की तरफ राजस्थान में अंतिम समय में सब को चौका दिया. बीजेपी की जयपुर में हुई विधायक दल की बैठक में वसुंधरा राजे समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को मुख्यमंत्री ना बनाते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान किया. बीजेपी ने एमपी की तरह राजस्थान में दो डिप्टी सीएम पूर्व सांसद दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को  बनाया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पार्टी के अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान किया गया. बीजेपी के इस ऐलान के बाद भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम होंगे. जानते हैं कि भजनलाल शर्मा कौन हैं. जिनके ऊपर बीजेपी इनता बड़ा भरोसा जताते हुए राज्य की बागडोर दिया.

हालांकि इससे पहले राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे योगी बाबा बालकनाथ  समेत कई लोगों का नाम रेस में चल रहा था. लेकिन अंतिम समय ने बीजेपी ने सब को  चौकते ही भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने को लेकर नाम की घोषणा की. यह भी पढ़े: Bhajanlal Sharma Rajasthan New CM: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे भजनलाल शर्मा, बीजेपी के विधायक दल की बैठक के बाद हुआ ऐलान

पहली बार बने विधायक:

भजन लाल शर्मा राजस्थान के सांगानेर से विधायक हैं. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को बीजेपी ने इस सीट से प्रत्याशी बनाया था. टिकट मिलने के बाद  भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से चुनाव में मात दी.

जाति से  बाह्मण हैं:

भजनलाल शर्मा  जाति से बाह्मण हैं. राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं. वे चार पर प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. लेकिन बीजेपी ने उन्हें पहली बार टिकट देकर चुनाव में उतारा था और उन्होंने जीत हासिल की.

आरएसएस के करीबी माने जाते हैं:

राजस्थान के होने वाले सीएम भजनलाल शर्मा आरएसए के काफी करीबी माने जाते हैं. साथ ही पार्टी में भी उनकी अच्छी पकड़ हैं

करोड़पति है भजन लाल शर्मा:

राजस्थान के मनोनीत नए सीएम भजन लाल शर्मा की संपत्ति की बात करें तो ये करोड़पति हैं और इनके पास कुल 1.40 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि देनदारी 35 लाख रुपये है. चुनाव में दिए गए ब्योरे के मुताबिक भजन लाल शर्मा की कुल नेटवर्थ में से 1,15,000 रुपये कैश है, जबकि विभिन्न बैंकों में उनके अकाउंट में करीब 11 लाख रुपये डिपॉजिट हैं. इनके पास तीन तोला सोना है, जिसकी कीमत 1,80,000 रुपये है. इनके पास एलआईसी और एचडीएफसी लाइफकी दो इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं, जो कि 2,83,817 रुपये की हैं>

 

 

Share Now

\