नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) की डिग्री को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता बीजेपी को अभी घेर ही रहे थे कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने खुलासे में राहुल गांधी के बारे में दावा किया है कि राहुल गांधी का असली नाम राहुल गांधी नहीं बल्कि उनके कैम्ब्रिज सर्टिफिकेट के अनुसार उनका असली नाम राउल विंसी (Raul Vinci) हैं. बीजेपी नेता के इस खुलासे के बाद कहे तो बीजेपी को राहुल गांधी के खिलाफ हमला करने को लेकर एक नया मुद्दा मिल गया है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार रात ट्वीट कर कहा कि 'बुद्धु के कैम्ब्रिज सर्टिफिकेट(Buddhu’s Cambridge Certificate) के अनुसार राहुल गांधी का असली नाम राउल विंसी है. उन्होंने एम.फिल की पढ़ाई की है लेकिन वो नेशनल इकोनॉमिक प्लानिंग एंड पॉलिसी में फेल हो गए थे.' यह भी पढ़े: स्मृति ईरानी की डिग्री पर कांग्रेस ने कसा तंज, ‘मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी’ बनाया गाना
Buddhu’s Cambridge Certificate says his name is Raul Vinci and he read MPhil and failed in National Economic Planning & Policy pic.twitter.com/22kBHSRbcR
— Subramanian Swamy (@Swamy39) April 12, 2019
बता दें कि बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा गांधी परिवार के खिलाफ शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल उठाना पहला मौका नहीं है. इसके पहले साल 2000 की शुरुआत में उन्होंने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की डिग्री को लेकर तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की थी. दरअसल सोनिया गांधी के अनुसार वे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से अंग्रेज़ी में डिप्लोमा किया है. स्वामी के मुताबिक उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से इस बारे में जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में यूनिवर्सिटी ने बताया कि सोनिया ने वहां कभी पढ़ाई ही नहीं की है. जिसके बाद से ही वे सोनिया गांधी के खिलाफ शैक्षिक योग्यता लेकर हमला करते रहते है.