लोकसभा चुनाव 2019: मेनका गांधी का मायावती पर बड़ा हमला, कहा- सुल्तानपुर सीट के लिए 15 करोड़ में बेचा टिकट
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Photo Credits ANI)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha election 2019) का बिगुल बजने के बाद राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जी जान से लग गए है. इस दौरान वे जीत के लिए एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी करने से नहीं चुक रहे हैं. इन्हीं नेताओं में बीजेपी वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) का बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने सुल्तानपुर अपने चुनावी दौरे के दौरान मायावती पर सुल्तानपुर सीट के लिए 15 करोड़ रुपये में टिकट बेचने का आरोप लगाया है.

मेनका गांधी ने अपने बयान में कहा कि सब को मालूम है कि मायावती टिकट देने के बदले में पैसा लेती हैं. जो उन्होंने इस सीट से बीएसपी उम्मदीवार को टिकट देने के बदले में 15 करोड़ रुपया लिया है.  वह पैसा वह कैश या फिर जेवर के रूप में लेंती है. ऐसे में जिस उम्मीदवार से वह पैसा लेकर टिकट दिया है यदि ये लोग चुनाव जीतकर आएंगे तो बंदूकधारी बनकर उस पैसे को वे वसूल ही करेंगे. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: सुल्तानपुर जाकर भावुक हुईं मेनका गांधी, कहा- यहां से पति और बेटे ने लड़ा था चुनाव

बता दें कि मेनका गांधी इस बार से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से टिकट मिला है. इसके पहले वह पीलीभीत से चुनाव लडती आई हैं. लेकिन इस बार उन्होंने ने सुल्तानपुर से चुनाव लड़ने को लेकर इच्छा जताई थी. जो पार्टी ने उन्हें सुल्तानपुर से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं उनके बेटे वरुण गांधी को इस बार उनकी मां की सीट पीलीभीत से टिकट देकर चुनाव में उतारा गया है.