बीजेपी नेता गोपाल भार्गव का विवादित बयान, कहा- दिग्विजय सिंह की उंगलियों और मुंह में ‘गुप्त रोग’
गोपाल भार्गव और दिग्विजय सिंह (Photo Credits: PTI)

भोपाल: बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान पर किए गए कार्यवाही पर संदेह जताने के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशान साधा है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम में भार्गव ने कहा कि दिग्विजय सिंह की उंगलियों और मुंह में गुप्त रोग है. इसलिए वह देश के खिलाफ बोलते है.

मध्य प्रदेश बीजेपी विधायक दल के नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि 'उनकी उंगलियों और मुंह में एक गुप्तरोग है. जब तक वो अपनी उंगलियां नहीं चला लेते मोबाइल पर, जब तक अपने मुंह से कुछ देश के खिलाफ बयान नहीं दे देते, तब तक दिग्विजय सिंह को भोजन नहीं नसीब होता.'

गौरतलब हो कि दिग्विजय सिंह ने हाल ही में एक के बाद एक कई ट्वीट कर पुलवामा में सुरक्षा बलों की शहादत के साथ ही वायुसेना की एयर स्टाइक (Air Strike) को लेकर सवाल खड़े किए थे. सिंह ने एक ट्वीट में कहा, "क्या है बालाकोट बमबारी का सच. हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है और पूरा विश्वास है. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है कि किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़कर हमारी सुरक्षा करते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है."

इसके साथ ही सिंह ने बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर भी सवाल किए हैं. उन्होंने बीजेपी पर सेना की एयर स्टाइक से राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़े: एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर विपक्ष ने अमित शाह को घेरा, पूछा- उन तक कैसे पहुंची ऐसी गोपनीय सूचना

गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष है. भार्गव बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और बीजेपी के ब्राहम्ण चेहरे हैं. इस बार वह 8वीं बार विधायक चुने गये हैं. वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में पंचाचत एवं ग्रामीण विकास मंत्री थे.