महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने कहा सत्र और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति असंवैधानिक, सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए राज्यपाल को सौंपेंगे पत्र

महाराष्ट्र सरकार गठन के बाद उद्धव ठाकरे को शनिवार को फ्लोर टेस्ट साबित करना था. आज उनकी सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जीत लिया है. लेकिन विपक्ष की तरफ से बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस इस फ्लोर टेस्ट को वे राज्यपाल के पास एक पत्र सौंपने जान रहे हैं.

देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार गठन के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को शनिवार को फ्लोर टेस्ट साबित करना था. आज उनकी सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) जीत लिया है. ठाकरे सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 145 का जादुई आंकड़ा चाहिए थे. जो उनकी सरकार को शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक और निर्दलीय दूसरे अन्य पक्ष के विधायकों के वोटों को मिलाकर 169 वोट मिलें हैं. इस तरफ उद्धव ठाकरे की सरकार ने अग्नि परीक्षा पास कर ली है. वहीं इस बीच विधानसभा में विपक्ष की तरफ से सदन को वाक आउट करने के साथ ही काफी हंगामा देखने को मिला. बीजेपी की तरफ से पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) इस पूरे कार्यवाई को असंवैधानिक करार देते हुए राज्यपाल को पत्र सौंपने की बात कही है.

मीडिया के बातचीत में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम राज्यपाल को एक पत्र सौंपने जा रहे हैं. जिसमें वे सदन की कार्यवाही स्थगित करने की मांग करेंगे. फडणवीस ने अपने बयान में यह भी कहा कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति संविधान के खिलाफ की गई है. यह सत्र असंवैधानिक और अवैध है. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति भी असंवैधानिक थी. यह भी पढ़: महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट: उद्धव सरकार ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, सरकार के पक्ष में पड़े 169 वोट

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं और बहुमत के लिए 145 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत थी. जो इस सरकार को बहुमत के आकड़ा से 24 वोट ज्यादा मिले हैं. जो इस तरफ उद्धव सरकार की तरफ से फ्लोर टेस्ट को लेकर खतरा खत्म हो गया. अब उन्हें आगे कि सरकार कैसे चलानी है. उसको लेकर आगे की रणनीति तय करनी पड़ेगी.

 

Share Now

\