BJP Leader Deepika Patel Commits Suicide: सूरत में बीजेपी की नेता दीपिका पटेल ने की आत्महत्या, परिजनों ने जताया हत्या का शक, राजनीति में खलबली

सूरत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बीजेपी की एक महिला नेता ने आत्महत्या कर ली है. शहर के अलथाना वार्ड नंबर 30 में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपिका पटेल ने आत्महत्या कर ली है और इस घटना से राजनीतिक हलके में हलचल मच गई है.

Credit-(Instagram )

BJP Leader Deepika Patel Commits Suicide: सूरत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बीजेपी की एक महिला नेता ने आत्महत्या कर ली है. शहर के अलथाना वार्ड नंबर 30 में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपिका पटेल ने आत्महत्या कर ली है और इस घटना से राजनीतिक हलके में हलचल मच गई है. दीपिका पटेल ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है.

34 वर्षीय भाजपा महिला नेता दीपिका पटेल ने अपने आवास पर आत्महत्या की. इस बीच दीपिका पटेल के परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी हत्या की गई है. साथ ही दीपिका पटेल के परिजनों ने फॉरेंसिक पोस्टमार्टम की मांग की है.दीपिका पटेल की आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दीपिका पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. ये भी पढ़े:Actress Shobhitha Shivanna Suicide: मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस शोबिता शिवन्ना ने किया सुसाइड, तेलंगाना के घर में पाई गई मृत

दीपिका पटेल की आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दीपिका पटेल के एक रिश्तेदार ने बताया कि दीपिका कई सालों से बीजेपी कार्यकर्ता थीं. वह समाज सेवा कर रही थी.इस बीच, उनके परिवार को डर था कि उनकी हत्या कर दी जाएगी. जब उन्होंने आत्महत्या की तो उनके बच्चे घर में थे. जबकि उनके पति खेत में थे.

दीपिका पटेल की आत्महत्या के मामले में परिजनों के संदेह जताने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दीपिका पटेल ने आत्महत्या की या उनकी हत्या की गई, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आने की संभावना है, इस घटना के कारण सूरत की राजनीति में खलबली मच गई है.

 

Share Now

\