Bihar: सुशील मोदी का बड़ा आरोप, कहा- जेल से लालू यादव रच रहे सरकार गिराने की साजिश, NDA विधायकों को कर रहे हैं फोन

सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि, रांची जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव लगातार मोबाइल फोन के जरिए एनडीए विधायकों से संपर्क साध रहे हैं, और उन्हें महागठबंधन में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

सुशील मोदी/ लालू प्रसाद यादव (Photo Credits: PTI)

पटना: बिहार (Bihar) के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि रांची जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव लगातार मोबाइल फोन के जरिए एनडीए विधायकों से संपर्क साध रहे हैं, और उन्हें महागठबंधन में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं. सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि लालू यादव मोबाइल के माध्यम से एनडीए विधायकों को महागठबंधन में शामिल होने के बदले मंत्री बनाने का प्रलोभन दे रहे हैं.

सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में खुलासा किया, "लालू यादव रांची से NDA के विधायकों और होनहार मंत्री को कॉल कर रहे हैं. जब मैंने फोन किया तो लालू यादव ने सीधे फोन उठाया. मैंने कहा कि जेल से ये गलत हरकतें मत करो, तुम सफल नहीं होगे." बिहार: महागठबंधन ने भी उतारा विधानसभा अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी.

सुशील मोदी का ट्वीट:

सुशील मोदी ने ऐसे समय पर किया है जब एक दिन बाद बुधवार को बिहार विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होना है. एनडीए से बीजेपी विधायक विजय कुमार सिन्हा और महागठबंधन के तरफ से आरजेडी विधायक अवध बिहारी सिंह स्पीकर पद के लिए आमने-सामने हैं.

बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हो चुका है. राज्य की 243 सीटों की विधानसभा में एनडीए के पास 125 सीटें हैं, जबकि महागठबंधन के पास 110 सीटें हैं. बिहार में नीतीश कुमार ने लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली. बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है, वहीं, रेणु देवी को उपनेता चुना गया है.

Share Now

\