RJD नेता रघुवंश प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- उनके बारे में कुछ पता नहीं, हो सकता है वर्ल्ड कप देखने गए हों!
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का कहीं कुछ पता नहीं है. इस बीच आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी यादव की गैर-मौजूदगी पर तंज कसा है.
बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में बच्चे चमकी बुखार (AES) से दम तोड़ रहे हैं तो वहीं, राज्य के अन्य जिलों में भीषण गर्मी और लू के कारण लोगों की मौत हो रही है. इन सब के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का कहीं कुछ पता नहीं है. इस बीच आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) ने तेजस्वी यादव की गैर-मौजूदगी पर तंज कसा है. रघुवंश प्रसाद ने बुधवार को कहा, 'अब शायद यहां हैं कि नहीं हैं.. पता करना चाहिए. हमको नहीं जानकारी है. हम यहां हैं. लेकिन हम अनुमान लगाते हैं कि वर्ल्ड कप (World Cup) चल रहा है न क्रिकेट का वो देखने गए हों. लेकिन हम अनुमान लगाते हैं. हमको जानकारी नहीं है.'
बता दें कि बिहार में ‘चमकी’ बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या अब 112 हो गई है. चमकी बुखार एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (AES) को कहा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के एक अस्पताल का दौरा किया था और इस दौरान उन्हें नाराज लोगों द्वारा की गई नारेबाजी का सामना करना पड़ा था. यह भी पढ़ें- बिहार: जीतन राम मांझी के बदले सुर, कहा- तेजस्वी यादव RJD के नेता, महागठबंधन के नहीं
देखें वीडियो-
ज्ञात हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने अपने 19 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन किसी को भी जीत नहीं मिल सकी थी. करीब तीन दशक पहले आरजेडी के गठन के बाद से यह अब तक की पार्टी की सबसे बुरी हार थी. आरजेडी की स्थापना साल 1997 में तेजस्वी यादव के पिता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने की थी.