बिहार में जारी है पोस्टर वार: कांग्रेस को जवाब देने के लिए BJP ने लगवाई नई होर्डिंग
आगामी चुनावों को देखते हुए सभी पार्टिया जातिगत समीकरणों को बैठाने की कोशिश में जुट गई है. बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस को मात देने के लिए बीजेपी ने पोस्टर लगाया है. पोस्टर में मौजूद हर नेता की तस्वीर के आगे भारतीय लिखा है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की ओर से एक होर्डिंग लगाई गई थी.
पटना: आगामी चुनावों को देखते हुए सभी पार्टिया जातिगत समीकरणों को बैठाने की कोशिश में जुट गई है. बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस को मात देने के लिए बीजेपी ने पोस्टर लगाया है. पोस्टर में मौजूद हर नेता की तस्वीर के आगे भारतीय लिखा है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की ओर से एक होर्डिंग लगाई गई थी. उसमें मौजूद तस्वीर के ऊपर उनकी जाति और धर्म बताए गए थे.
बीजेपी ने पोस्टर में लिखा है, "देश के यशस्वी, राष्ट्रपुरूष, राष्ट्रनिर्माता श्री नरेंद्र मोदी जी को 'चैपियंस ऑफ द अर्थ' सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई." कांग्रेस की ओर से नवनिर्वाचित प्रदेश कमेटी के नियुक्त पदाधिकारियों ने यह पोस्टर लगवाया. इस पोस्टर में सभी नेताओं की फोटो में जाति और धर्म लिखे गए थे. पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर पर ब्राह्मण समुदाय लिखा हुआ था. वहीं, अल्पेश ठाकोर की फोटो पर पिछड़ा समुदाय और शक्ति सिंह गोहिल की फोटो पर राजपूत समाज लिखा गया था.
कांग्रेस का यह पोस्टर पटना में चर्चा का विषय बन गया. बीजेपी ने इस पोस्टर पर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की थी. लेकिन अब इसके जवाब में खुद नया पोस्टर लगवा दिया है.
बिहार में 28 से 30 प्रतिशत आबादी अत्यंत पिछड़ा समाज से आती है. इसलिए सभी पार्टिया इन्हें अपने पाले में करने के लिए रणनीति बदल रही है. 2014 लोकसभा चुनाव में अत्यंत पिछड़ों के समर्थन के बूते ही एनडीए राज्य की 40 में से 31 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. जिसमें से 22 सीटें बीजेपी को मिली थी.