पटना: बिहार के सांसद और जन अधिकार पार्टी के मुखिया राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के काफिले पर हाल ही में हुए हमलें पर सस्पेंस बन गया है. दरअसल मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर ने वीडियो जारी कर कहा है कि सांसद पप्पू यादव के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं हुई है.
पप्पू यादव के मुताबिक उनपर गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के खबड़ा के पास कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था. सांसद ने आरोप लगाया है कि उनकी 'हत्या करने की साजिश' की जा रही है. बिहार: सांसद पप्पु यादव पर मुजफ्फरपुर के खबड़ा में हमला, जांच में जुटी पुलिस
पप्पू ने अपने काफिले पर हुए हमले की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, "महाजंगलराज का नंगा नाच. 'नारी बचाओ पदयात्रा' में मधुबनी जाने के दौरान हमारे काफिले पर 'बिहार बंद' के नाम पर गुंडों ने हमला किया, कार्यकर्ताओं को बुरी तरह जाति पूछ-पूछकर पीटा है. आखिर बिहार में कोई शासन-प्रशासन है, या नहीं! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आप किस कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं?"
यादव के आरोपों का जवाब देते हुए एसएसपी ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि न उनपर कोई हमला हुआ और न ही उनकी गाड़ी को कोई नुकसान पहुंचा. और अगर यह वीडियो बनाया जा सकता है तो किसी हमले का वीडियो भी होना चाहिए. वे कह रहे हैं कि हमले में उनका मोबाइल टूट गया है, तो उन्हें वह मोबाइल दिखाना चाहिए. एसएसपी ने कहा कि मैंने उनसे बात की है. उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
मुजफ्फरपुर SSP का खुलासा: पप्पू यादव पर किसी तरह का नहीं हुआ हमला
एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि गुरुवार को भारत बंद के दौरान मुजफ्फरपुर में सांसद पप्पू यादव पर किसी तरह का हमला नहीं हुआ है. ना ही उनकी गाड़ी और न मोबाइल को कोई नुकसान पहुंचाया गया है.
फिर पप्पू यादव रोये क्यों ? pic.twitter.com/lsTyYEEKlO
— Mukesh Singh@ANI (@Masscom07Singh) September 6, 2018
पुलिस अधिकारी द्वारा वीडियो में ये साफ देखा जा रहा सकता है कि पप्पू यादव नेशनल हाईवे से जाना चाहते थे लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिलें को वहां से जाने नहीं दिया. वीडियो में पप्पू यादव प्रदर्शनकारियों के बीच खड़े दिख रहे हैं.
SSP वीडियो जारी कर हमला को झुठलाने में लगी है। कहीं वह भी तो मेरी हत्या की साजिश में शामिल नहीं हैं!मुझे 20जगह रोका गया,वह कहां का वीडियो है?
SSPवही हैं जो दरिंदा ब्रजेश को जेल के बजाय अस्पताल में रख रखी थी।हमले की CBI या, न्यायिक जांच हो,मैं दोषी तो सजा मिले।वरना,SSP इस्तीफा दे।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 7, 2018
गौरतलब है कि पप्पू, पार्टी द्वारा छह सितंबर को मधुबनी जिले के बासोपट्टी से शुरू होने वाली 'नारी बचाओ यात्रा' में शामिल होने जा रहे थे. यह यात्रा 13 सितंबर को पटना में पूरी होगी.