Bihar Lok Sabha Election Results 2024 Live: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान का मतगणना शुरू गई है. कुछ-कुछ सीटों पर रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. आज शाम तक क्लियर हो जाएगा कि किस सीट पर किसकी जीत और किसकी जीत हुई. मतगणना पारदर्शी तरीके से हो सके, इसके लिए सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी मतगणना केंद्रों पर धारा 144 लागू है. चुनाव जीतने के बाद जुलूस या मार्च निकालने पर रोक लगाई गई है.
बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह भाकपा मांले के राजा राम सिंह से 815 मतों से आगे चल रहे हैं. औरंगाबाद में पहले राउंड की गिनती में RJD के अभय कुशवाहा करीब 6,000 मतों से आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2024: चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा 216 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 78 सीटों पर बढ़त
समस्तीपुर लोकसभा से LJP (R) की प्रत्याशी शांभवी चौधरी 19,358 मत से आगे हैं. फुलवारी शरीफ विधानसभा से रामकृपाल यादव 1291 मतों से आगे हैं. रामकृपाल को 4819 मीसा को 3528 मत मिले हैं. पूर्णिया सीट पर JDU के संतोष कुशवाहा इस 3100 वोटों पर आगे चल रहे हैं. इस सीट पर पप्पू यादव पीछे हो गए हैं. सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी के प्रत्याशी अर्जुन राय आगे चल रहे हैं. समस्तीपुर से शांभवी चौधरी आगे चल रही हैं. वहीं, उजियारपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पीछे चल रहे हैं.