नई दिल्ली: आरजेडी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने रविवार को पार्टी की बैठक के दौरान नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पीएम मैटेरियल हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गुण चाहिए वह नीतीश कुमार में मौजूद हैं. वहीं आगे कुशवाहा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा दूसरे नेता पीएम बनने योग्य हैं उनमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं.
हालांकि उपेन्द्र कुशवाहा ने पीएम मोदी के कामों की तारीफ की, उन्होंने कहा कि अभी हम एनडीए में हैं और पीएम मोदी अच्छा कार्य कर भी रहे हैं. कुशवाहा ने नीतीश कुमार के तारीफ़ में यह भी कहा कि उनके अंदर प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश चलने के सभी गुण हैं. कुशवाहा ने अपने इस बयान के दौरान उन्होंने जाति आधारित जनगणना को लेकर भी पुरानी बातें दुहराईं. यह भी पढ़े: पीएम मोदी के कैबिनेट फेरबदल से नाखुश हैं नीतीश कुमार? इस बात से नाराज हैं बिहार के सीएम
People made Narendra Modi PM today & he's doing good work. But there are others in country who've potential to become PM. Of them is Nitish Kumar. He should be called PM-material &it's not about challenging PM Modi: Upendra Kushwaha, Chairman,National Parliamentary Board of JD(U) pic.twitter.com/4v9cLXPCwy
— ANI (@ANI) August 1, 2021
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा अकेले नहीं है जिन्होंने ऐसी बात कही है. बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी पिछले दिनों कुछ इसी तरफ से एक बयान दिया था. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. हालांकि कुशवाह के इस बयान के बाद फिलहाल बीजेपी की प्रतिक्रिया नहीं आई हैं.