Bihar Election Results 2020: बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद शुरु, सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को सौंपा इस्तीफा
सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान गर्वनर को सौंपा अपना इस्तीफा
Bihar Election Results 2020: बिहार में नई सरकार बनाने की तैयारी तेज हो गई हैं. सीएम नीतीश कुमार (Niitsh Kumar) ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) को अपना इस्तीफा सौंप दिया. मुख्यमंत्री ने आज दोपहर बाद अपने पटना आवास पर कैबिनेट मंत्रियों के साथ पहले बैठक की. जिसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपा. उनके इस्तीफे से यह साफ हो गया है कि एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार ही राज्य का मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि अभी इस पर अधिकारिक रूप से घोषणा होना बाकी हैं.
दरअसल कैबिनेट मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद राज्य का सीएम कौन होगा. नीतीश कुमार ने मीडिया के बातचीत में कुछ नहीं कहा. उनकी तरफ से जानकारी दी गई कि 15 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे सभी घटक दलों की बैठक होगी, उसी में आगे का निर्णय लिया जाएगा. माना जा रहा है इस बैठक के बाद ही राज्य का सीएम के रूप में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा होगी. यह भी पढ़े: Bihar: पटना में 15 नवंबर को NDA की अहम बैठक, CM के नाम पर होगा फैसला
नीतीश कुमार सीएम पद से दिया इस्तीफा:
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 243 सदस्यीय सदन में 125 सीटों पर जीत के साथ ही एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. हालांकि जेडीयू को बीजेपी की अपेक्षा काफी कम सीटें मिली हैं. बीजेपी को जहां 74 सीटें मिली हैं, वहीं जेडीयू को 43 सीटें, लेकिन बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि चुनाव के समय उनके बड़े नेता कह चुके है कि चुनाव में जेडीयू की सीटें कम आए या ज्यादा राज्य का सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. जो बीजेपी अपने इस बात पर कायम है.