बिहार: कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा 'पार्टी के डीएनए में झूठ, धोखा और साजिश'

राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल के बीच चल रहे पोस्टर वार में कांग्रेस भी उतर गई है. कांग्रेस की ओर से गुरुवार को पटना में पोस्टर लगाए गए, जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर के साथ आरक्षण खत्म नहीं होने देने की बात कही गई है.

कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (यूनाइटेड) के बीच चल रहे पोस्टर वार में कांग्रेस भी उतर गई है. कांग्रेस की ओर से गुरुवार को पटना में पोस्टर लगाए गए, जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर के साथ आरक्षण खत्म नहीं होने देने की बात कही गई है. इसके साथ ही पार्टी ने कहा है कि भाजपा के डीएनए में झूठ, धोखा और साजिश है. पटना में लगे इन पोस्टरों को कांग्रेस के स्थानीय नेताओं द्वारा ही जारी किया है. पोस्टर में राहुल गांधी को 'एंग्रीयंग मैन' के तौर पर दिखाया जा रहा है.

पोस्टर के ऊपर में लिखा गया है, "भाजपा के डीएनए में झूठ, धोखा और साजिश." पोस्टर में राहुल को 'आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे अवतार' के रूप में दिखाए जाने की कोशिश की गई है. यह भी पड़ें : मध्यप्रदेश: कांग्रेस के नेता ने दी बीजेपी को धमकी, कार्यकर्ताओं को छुआ तो खाल नोच लेंगे

राहुल गांधी कई मौकों पर भाजपा पर आरक्षण समाप्त करने की कोशिश करने का आरोप लगा चुके हैं.

इस साल के अंतिम में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल अपने मुद्दे की तलाश में जुटे हैं.

Share Now

\