Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में आज फिर हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, दिनभर में 4 चुनावी जनसभाएं- CM नीतीश होंगे साथ
पीएम मोदी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections 2020) में तीन चरणों में होने वाले मतदान में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. जबकि दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को मतदान होना है. इस दौरान चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान चरम पर है. वहीं, चुनाव को लेकर नेताओं के बीच आरोप -प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गया है. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और आरजेडी की नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. दोनों दलों के नेताओं ने एड़ी छोटी का जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.

पीएम मोदी छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के अन्य नेता भी पार्टी को जीत दिलाने के लिए मैदान में उतरने वाले हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने अपने चुनावी रैली के दौरान तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने जंगलराज का युवराज तक कह डाला था. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाला हुआ है. मोदी सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला कर रहे हैं. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: जेपी नड्डा ने RJD पर साधा निशाना, कहा- बिहार से 20 लाख लोगों के पलायन की जिम्मेदार पार्टी 10 लाख नौकरियां कैसे देगी.

ANI का ट्वीट:-

बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होने हैं. पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को संपन्न हो चुके हैं. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. ऐसे में जीत के लिए कोई भी कसर पार्टियां नहीं छोड़ना चाहती हैं. तमाम दल एक दूसरे की कमियां और जनता को लुभावने वादों का सपना दिखाकर सत्ता में आने के सपने बुन रहे हैं.