रांची: बिहार में विधानसभा के चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान हो सकता है. लेकिन चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही सरगर्मी तेज हो गई है. इस सरगर्मी के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Sore) ने रिम्स (RIMS) में भर्ती राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) से शनिवार को मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
रिम्स अस्पताल में हेमंत सोरेन आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिलने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महामारी के संकट में उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव साथ में लड़ने को लेकर चर्चा हुई हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी हुई आक्रामक, 6 कैंपेन लांच कर मचाई हलचल
Met Rashtriya Janata Dal chief Lalu ji to enquire about his health at RIMS, Ranchi. It's our responsibility to take care of him amid pandemic...Preparations to fight together in upcoming Bihar Assembly polls are underway: Jharkhand CM & Jharkhand Mukti Morcha leader Hemant Soren pic.twitter.com/hkWdhVBx8m
— ANI (@ANI) September 12, 2020
खबरों की माने तो बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार बिहार में उतारने वाले है. उसके लिए उनकी पार्टी आरजेडी केसाथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती हैं. फिलहाल चुनाव लड़ने को लेकर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच किस आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा. इन बातों के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन कहा जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन बिहार में अपने करीब 12 उम्मीदवार उतार सकते हैं.