Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार में नीतीश सरकार की होगी वापसी या फिर तेजस्वी यादव के सिर सजेगा जीत का ताज, आज आएंगे चुनाव के नतीजे
तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और चिराग पासवान (Photo Credits-File Photo)

Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आज यानि मंगलवार को आने वाले हैं. इस चुनाव नतीजों पर पुरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. सूबे में सीएम की कुर्सी पर कौन काबिज होगा यह आज पता चल जाएगा. वैसे इस चुनाव में एनडीए (NDA) की तरफ से पाकिस्तान (Pakistan), पुलवामा (Pulwama), आर्टिकल 370 (Article 370), राम मंदिर (Ram Mandir) सहित जंगलराज का मुद्दा लगातार उठाया गया. लेकिन तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने मुद्दे से नहीं भटके वो लगातार बेरोजगारी, 10 लाख नौकरियों की बात अपनी हर रैली में करते हैं. यही कारण है कि सभी न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल में आए नतीजे बताते हैं कि युवाओं ने तेजस्वी को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मुकाबले अधिक अहमियत दी है.

ज्ञात हो कि एग्जिट पोल हमेशा सभी नहीं साबित होते हैं. इसलिए आप सभी को आज नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि तेजस्वी यादव पास हुए या फेल. तेजस्वी यादव का सोमवार को जन्मदिन था. ऐसे में अगर नतीजे उनके पक्ष में आते हैं तो यह उनके लिए बिहार की जनता की तरफ से सबसे बड़ा तोहफा होगा. यह चुनाव आरजेडी ने कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर लड़ा है. जेडीयू की बात करें तो उन्होंने यह चुनाव बीजेपी-वीआईपी और हम के साथ मिलकर लड़ा है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020 Results: बिहार में चुनाव नतीजों से पहले भाजपा कार्यकर्ता पटना में बना रहे हैं लड्डू, कहा-हमें पूरा भरोसा एनडीए की सरकार बनेगी

वहीं एग्जिट पोल के नतीजों से महागठबंधन जहां गदगद है तो एनडीए के नेता कह रहे हैं कि नतीजों का इंतजार करें. वैसे सभी एग्जिट पोल इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि तेजस्वी यादव सीएम बनने जा रहे हैं. सच्चाई यह भी है कि एग्जिट पोल कई बार गलत भी साबित हुए हैं. हालांकि आज नतीजों के बाद पता चल जाएगा कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है.

गौर हो कि एग्जिट पोल के नतीजे अगर सही साबित हुए तो तेजस्वी यादव बिहार के सबसे युवा सीएम होंगे. तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवंबर 1989 को हुआ था. ऐसे में नतीजे उनके पक्ष में आए तो वो सिर्फ 31 साल की उम्र में सीएम बन जाएंगे. इससे पहले सिर्फ 26 साल की उम्र में तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम बने थे.