Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा-बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन उन्हें बेहतर कल के लिए आश्वस्त करता है
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां रोजाना तेज होती जा रही है. पूरा विपक्ष हर मोर्चे पर सूबे की नीतीश सरकार पर हमलावर है. राज्य की सत्ता पर कौन काबिज होगा यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बड़ा दावा करते हुए ट्वीट किया है. उनका कहना है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन उन्हें बेहतर कल के लिए आश्वस्त करता है.
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर. बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) की सरगर्मियां रोजाना तेज होती जा रही है. पूरा विपक्ष हर मोर्चे पर सूबे की नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमलावर है. राज्य की सत्ता पर कौन काबिज होगा यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने एक बड़ा दावा करते हुए ट्वीट किया है. उनका कहना है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन उन्हें बेहतर कल के लिए आश्वस्त करता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन उन्हें बेहतर कल के लिए आश्वस्त करता है. बिहार चुनाव अभियान के दौरान मेरे अनुभवों पर एक फिल्म मेरे YouTube चैनल पर रिलीज़ की गयी है. उसी फिल्म का एक छोटा प्रोमो यहां साझा कर रहा हूँ.आइए, आप भी इस यात्रा का हिस्सा बनिए. इस वीडियो में राहुल ने अंबानी-अडानी का नाम लेते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस का बिहार की सरकार पर तंज, कहा-राज्य को विकास नहीं सिर्फ भाषण मिला, गरीब बच्चों को ना शिक्षा, ना पोषण मिला है
राहुल गांधी का ट्वीट-
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों की बिजली,पानी, जमीन और भविष्य अडानी-अंबानी को देना चाहते हैं. कोरोना को लेकर कहा कि बिहार के लाखों-करोड़ो मजदुर भूखे-प्यासे चल रहे थे. पीएम ने 22 दिन की लड़ाई कोरोना से नहीं मजदूरों से की. वे भूख और प्यास से मार गए.