Bahraich Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) लोकसभा सीट का परिणाम आ चूका है. इस संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अक्षैबर लाल (Akshaibar Lal) ने महागठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए उठे दिग्गज नेता शब्बीर अहमद (Shabbir Ahmad) को 128752 मतों से पराजित करते हुए इस संसदीय सीट पर अपना परचम फहराया है. बता दें कि साल 2014 में भी इस सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया था.
2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की साध्वी सावित्री बाई फुले (Sadhvi Savitri Bai Phule) ने 4,32,392 (46.28%) मत प्राप्त किए थे. वहीं सपा नेता शब्बीर अहमद (Shabbir Ahmad) ने 3,36,747 (36.04%), बसपा के डॉ. विजय कुमार (Dr. Vijay Kumar) 96,904 (10.37%), कांग्रेस के कमल किशोर (कमांडो) Kamal Kishor (Commando) 24,421 (2.61%), और आप के जगत राम (Jagat Ram) ने 8,319 (0.89%) ने मत प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी को महागठबंधन और कांग्रेस से मिलेगी कड़ी टक्कर
2011 की जनगणना के अनुसार, बहराइच जिले की कुल आबादी 34.9 लाख है जिसमें 18.4 लाख (53%) पुरुष और 16.4 लाख (47%) महिलाओं की आबादी है. इसमें से 85% आबादी सामान्य वर्ग की और 15 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है. धर्म आधारित आबादी पर नजर डाली जाए तो 66% लोग हिंदू और 34% मुस्लिम समुदाय से आते हैं. लिंगानुपात के आधार पर प्रति हजार पुरुषों पर 892 महिलाएं हैं. इस जिले की साक्षरता दर बेहद दयनीय है और यहां की आधी से कम आबादी ही साक्षर है. 49% साक्षर आबादी में पुरुषों की 58% पुरुष और 39% महिलाओं की आबादी साक्षर है.