Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में विधानसभा चुनावों का बजा बिगुल, 2 चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है. राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.

Gujarat Assembly Elections 2022 Date: चुनाव आयोग ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात में दो चरण में मतदान होगा.  वोटिंग की बात करें तो पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. वहीं 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है. राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.

गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इनमें से 99 पर जीत हासिल की थी. ये भी पढ़ें Good Government Schemes: मोदी सरकार की ये 5 लाभकारी योजनाएं आम लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं! जानें इसके क्या हैं फायदे?

 

गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. बता दें कि मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा.

182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है.  2017 में दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में हुआ था और दिसंबर में एक साथ चुनाव परिणाम आए थे.गुजरात में दो चरणों में वोटिंग हुई थी.

गुजरात में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी मगर कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौकाया था. इस बार के चुनावों में आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही हैं. पार्टी ने सूबे को काबिज करने के लिए एडी चोटी का दम लगा दिया है. पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं. उनके अलावा पंजाब के CM भगवंत मान और मनीष सिसोदिया भी सूबे में हाजरी लगा चुके हैं.

चुनाव आयोग ने इस महीने की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव की घोषणा की थी. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले गुजरात बीजेपी ने आज सुबह 10 बजे अहम बैठक की. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुजरात के तीन दिन के दौरे पर हैं, उन्होंने इस बैठक की अध्यक्षता की. इस महत्वपूर्ण बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहें. माना जा रहा है कि इस बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई.

 

 

Share Now

\