Assembly Elections 2022 : यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच मतदान, यहां पढ़े हर राज्य की पूरी डिटेल

चुनाव आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब के विधानसभा चुनावों (Five State Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं कि किस राज्य में कितनी तारीख (Election Date) को मतदान होगा.

Representational Image

नई दिल्ली, 8 जनवरी : चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश, गोवा(Goa), उत्तराखंड (Uttrakhand), मणिपुर (Manipur) और पंजाब (Punjab)के विधानसभा चुनावों की तारीखों (Assembly Election Date) का ऐलान कर दिया है. घोषणा के अनुसार, यूपी (UP) की 403 सीटों के लिए सात चरण में सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा, जबकि गोवा में 40 सीटों, उत्तराखंड में 70 सीटों और पंजाब में 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. मणिपुर की 60 सीटों के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा. वहीं 10 मार्च पांचो राज्यों के चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. UP Assembly election: जानिए आपके जिले में कब है चुनाव, देखिए पूरी लिस्ट

मतदान के तारीखों की घोषणा के एक दिन पहले चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव  के साथ बैठक कर देश में कोविड के प्रसार और ओमाइक्रॉन वेरिएंट से बने हालात पर चर्चा की.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख

यूपी विधानसभा के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच मतदान होगा. कोरोना मामलों में उछाल का हवाला देते हुए, कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह उत्तर प्रदेश में कोई रैलियां नहीं करेगी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज्य में बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने से परहेज करने का आग्रह किया था.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. उत्तर प्रदेश लोकसभा सीटों के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है. भाजपा के लिए और विशेष रूप से मोदी-शाह की जोड़ी के लिए यूपी का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. यूपी में भाजपा को समाजवादी पार्टी से कड़ी चुनौती मिल रही है.

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 

उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. उत्तराखंड के गठन के बाद से इस राज्य के लोगों ने लगातार दूसरी बार किसी एक पार्टी की सरकार को जनादेश नहीं दिया है. अब देखना ये है कि क्या भाजपा इस चलन को तोड़कर लगातार दूसरी बार उत्तराखंड में सरकार बना पाती है.

पंजाब में 117 सीटों पर चुनाव

पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली मौजूदा कांग्रेस सरकार को सत्ता विरोधी लहर और आम आदमी पार्टी (आप) से चुनौती मिल रही है, जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे विपक्षी पार्टिया का राज्य सरकार पर हमला तेज होता जा रहा है. पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक भी अब चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है, जिसके लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

गोवा में विधानसभा चुनाव

गोवा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे. अपने अस्थिर और उथल-पुथल भरे राजनीतिक घटनाक्रम के लिए जानी जाने वाली गोवा की राजनीति गर्म होती जा रही है क्योंकि विधानसभा चुनावों के लिए दावेदारों का एक समूह युद्ध की रेखा खींच रहा है. वहीं भाजपा पिछले एक दशक से गोवा पर शासन कर रही है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस प्रमुख दावेदार बनी हुई है, गोवा के चुनावी मैदान में टीएमसी और आप के आक्रामक रवैये ने इस लड़ाई को और रोमांचक बना दिया है.

मणिपुर में दो चरण में विधानसभा चुनाव

मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा. मणिपुर में भाजपा के भीतर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और उनकी सरकार के खिलाफ गंभीर सत्ता विरोधी लहर है. वहीं राज्य में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से मणिपुर के तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके 73 वर्षीय ओकराम इबोबी सिंह पार्टी की ताकत और कमजोरी दोनों हैं.  मणिपुर में सबसे अहम चुनावी मुद्दा अफस्पा है.

Share Now

\