नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर सहयोगी बीजेपी द्वारा उसका रुख बदलने के लिए कहे जाने के बाद वह अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेगी. अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने मीडिया के बातचीत में कहा कि बीजेपी के साथ चुनाव से संबंधित तीन बैठकों में उनकी पार्टी से सीएए पर उसके रुख पर विचार करने को कहा गया. बीजेपी के साथ हुई बैठक में हमसे सीएए पर रुख पर फिर से विचार करने को कहा गया लेकिन हमने ऐसा करने से मना कर दिया.
मीडिया के बातचीत में शिरोमणि अकाली दल के तरफ से कहा गया है कि उनकी पार्टी चाहती है कि इस कानून से मुसलमानों को अलग नहीं रखा गए. लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. हमारा स्टैंड कायम है. हम इसे नहीं बदलेंगे इसलिए उनके साथ गठबंधन टूटा. सिरसा ने कहा कि अकाली दल एनआरसी के खिलाफ भी खड़ा है. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राजधानी में केजरीवाल को हराने के लिए बीजेपी का नया नारा- ‘देश बदला है अब दिल्ली बदलो’
SAD decides not to contest Delhi polls, not to change its stance on CAA
Read @ANI Story | https://t.co/zMhMmg4V6k pic.twitter.com/wRcQBgH2p6
— ANI Digital (@ani_digital) January 20, 2020
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा. जिन वोटों की गिनती 11 फरवरी को की जायेगी. ऐसे में चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल के साथ बीजेपी के साथ गठबंधन टूटना उसके लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है. ज्ञात हो कि अकाली दल के नेता मनिंदर सिंह 2017 के उपचुनाव में राजौरी गार्डन से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. (इनपुट भाषा)