गुवाहाटी: विधानसभा चुनावों में बुरी तरह से कांग्रेस से मात खाने के बाद बीजेपी को थोड़ी राहत मिली है. दरअसल असम पंचायत चुनाव (Assam Panchayat Election) में बीजेपी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी सूबे में सभी विपक्षी पार्टियों से लगभग दोगुनी सीट पर आगे है. जबकि कांग्रेस बीजेपी से बहुत दूर है.
जानकारी के मुताबिक अब तक के परिणामों में बीजेपी सबसे आगे है. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस है. ग्राम पंचायत वार्ड चुनाव में बीजेपी ने 481 , कांग्रेस ने 300 और बीजेपी की सहयोगी असम गण परिषद ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने 30 अंचलिक पंचायत सदस्य सीटें और 33 ग्राम पंचायत अध्यक्ष की सीटें भी जीत चुकी है. हालांकि अभी अंतिम रिजल्ट आना बाकी है.
राज्य में पंचायत चुनाव का पहला चरण 16 जिलों में पांच दिसंबर को हुआ था। उसमें 81.5 फीसद मतदान हुआ था. जबकि दूसरे चरण का मतदान 9 दिसंबर को हुआ. दूसरे चरण में करीब 75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.
यह भी पढ़े- विधानसभा चुनावों में मिली हार को पीछे छोड़ 2019 की तैयारियों में जुटे मोदी-शाह
बता दें कि असम पंचायत चुनाव के लिए राज्य में बीजेपी, कांग्रेस, असम गन परिषद, बोडोलैंड पीपल फ्रंट, लेफ्ट पार्टी और एआईयूडीएफ चुनावी अखाड़े में पूरे दमखम के साथ उतरी है. इस दौरान करीब 78,000 से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
गौरतलब हो कि हाल ही में खत्म हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार हुई है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी नतीजों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत हुई है. जबकि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भारी जीत दर्ज कराई है, और वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है.