Assam Assembly Elections 2021: असम में प्राइवेट कार में मिली ईवीएम, बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर बरसा विपक्ष
असम के करीमगंज जिले की पथरकंडी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी से ईवीएम मिलने के बाद जबरदस्त हंगामा मचा है. इस मामले के सामने आने के बाद विपक्ष बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साध रहा है. कांग्रेस, एआईयूडीएफ से लेकर आरजेडी व अन्य विपक्षी पार्टियां भी इस मामले को लेकर जबरदस्त विरोध कर रही हैं.
असम (Assam) के करीमगंज जिले की पथरकंडी (Patharkandi) विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल (Krishnendu Paul) की गाड़ी से ईवीएम (EVM) मिलने के बाद जबरदस्त हंगामा मचा है. इस मामले के सामने आने के बाद विपक्ष बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साध रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'जब भी चुनाव होता है, ईवीएम के साथ प्राइवेट गाड़ियां पकड़ी जाती हैं. इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि इन सब में ये बातें कॉमन हैं. वाहन ज्यादातर बीजेपी या उनके सहयोगियों के ही होते हैं. ऐसी वीडियो फुटेज को अक्सर बस एक घटना कहकर नकार दिया जाता है. बीजेपी की पूरी सोशल मीडिया (Social Media) मशीनरी वीडियो बनाने वाले को ही नाकारा साबित करने में लग जाती है. ऐसे बहुत से वीडियो आए लेकिन किसी पर भी एक्शन नहीं लिया गया. इस पर चुनाव आयोग (Election Commission) को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. सभी पार्टियों के साथ बैठकर ईवीएम के इस्तेमाल पर पुनर्विचार होना चाहिए.'
प्रियंका गांधी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'क्या स्क्रिप्ट है? चुनाव आयोग की गाड़ी खराब हुई, तभी वहां एक गाड़ी प्रकट हुई. गाड़ी भाजपा के प्रत्याशी की निकली. मासूम चुनाव आयोग उसमें बैठ कर सवारी करता रहा. प्रिय EC, माजरा क्या है? आप देश को इस पर कुछ सफाई दे सकते हैं? या हम सब मिलकर बोलें EC की निष्पक्षता को वनक्कम?' यह भी पढ़ें- Assam Assembly Elections 2021: असम में कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हिमंता बिस्वा शर्मा राहुल गांधी की वजह से बीजेपी में हुए थे शामिल! जानिए इनकी कहानी.
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा, 'EC की गाड़ी खराब, भाजपा की नीयत खराब, लोकतंत्र की हालत खराब!' कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ट्वीट कर लिखा, 'यह एकमात्र तरीका है जिससे बीजेपी असम को जीत सकती है: ईवीएम को लूटकर, ईवीएम को कैप्चर कर के, जैसे बूथ कैप्चरिंग हुआ करती थी. ये सब चुनाव आयोग की नाक के नीचे. लोकतंत्र के लिए दुखद दिन.
राहुल गांधी का ट्वीट-
वहीं, एआईयूडीएफ के अध्यक्ष और सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने ट्वीट कर लिखा, 'ध्रुवीकरण फेल, वोटों की खरीद फेल, प्रत्याशियों की खरीद फेल, जुमलेबाजी फेल, दोहरे सीएम फेल, सीएए पर दोहरी बातें फेल. हार चुकी बीजेपी के पास अब एक ही रास्ता बचा है, ईवीएम की चोरी. यह लोकतंत्र की हत्या है.
मौलाना बदरुद्दीन अजमल का ट्वीट-
उधर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'अब समय आ गया है कि पीछे से शो चलाने के बजाय चुनाव आयोग को भंग कर के बीजेपी को इसका सारा कामकाज संभाल लेना चाहिए. बिहार चुनावों में चुनाव आयोग ने जेडीयू और बीजेपी के इशारे पर नौकरशाहों के साथ मिलकर चुनाव और नीतजों में धांधली की.
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
बहरहाल, चुनाव आयोग ने इस मामले में कार्रवाई की है. इस मामले को लेकर हो रहे हंगामे के बीच चुनाव आयोग ने चार मतदान अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, आयोग ने कहा है कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है और सील आदि दुरुस्त है. दरअसल, 1 अप्रैल को असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीमगंज में भी वोटिंग हुई थी. रात में बीजेपी प्रत्याशी के वाहन में ईवीएम को देखकर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था. इस घटना पर चुनाव आयोग के बयान के मुताबिक, सरकारी गाड़ी खराब हो जाने पर मतदान अधिकारियों ने बगल से गुजरती दूसरी गाड़ी में लिफ्ट ली. बाद में पता चला कि यह वाहन बीजेपी प्रत्याशी का है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, लोगों की शिकायत के बाद जांच के दौरान ईवीएम के साथ बीयू, सीयू और वीवीपीएटी ठीक मिली. मशीन से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं मिली. सील के साथ मशीन को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया था. चुनाव आयोग ने परिवहन प्रोटोकॉल का उल्लंघन मानते हुए कुल चार मतदान अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. वहीं पीठासीन अधिकारी को नोटिस जारी करने के साथ स्पेशल ऑब्जर्वर से रिपोर्ट मांगी गई है. बहरहाल, सवाल उठने पर इंदिरा एमवी स्कूल पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने का आयोग ने निर्णय लिया है.