6 JDU MLA Joins BJP: अरुणाचल प्रदेश में छह जेडीयू विधायकों ने पार्टी छोड़ थामा बीजेपी का दामन, नीतीश कुमार ने दी ये प्रतिक्रिया

नीतीश कुमार को एक बड़ा झटका लगा है. बताना चाहते हैं कि अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के सात में से कुल 6 विधायकों ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. इसके साथ ही इन विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. इन विधायकों के भाजपा में शामिल होने से सूबे की सियासत में हडकंप मच गया है. इस पुरे मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इसपर अभी हम लोगों की मीटिंग है, वो अलग हो गया है.

नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

ईटानगर, 25 दिसंबर. नीतीश कुमार को एक बड़ा झटका लगा है. बताना चाहते हैं कि अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के सात में से कुल 6 विधायकों (6 JDU MLA Joins BJP) ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. इसके साथ ही इन विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. इन विधायकों के भाजपा में शामिल होने से सूबे की सियासत में हडकंप मच गया है. इस पुरे मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इसपर अभी हम लोगों की मीटिंग है, वो अलग हो गया है.

अरुणाचल प्रदेश में JDU के 6 विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसपर अभी हम लोगों की मीटिंग है, वो अलग हो गया है. जेडीयू विधायकों के अलावा पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के विधायक ने भी बीजेपी ज्वाइन की है.जो कि लिकाबाली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक है और उनका नाम करदो निग्योर है. यह भी पढ़ें-Arunachal Pradesh: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, अरुणाचल प्रदेश में जद (यू) के छह विधायक भाजपा में शामिल

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि बिहार में जेडीयू की सहयोगी है भारतीय जनता पार्टी. हाल ही हुए चुनाव में हम और वीआईपी के साथ मिलकर दोनों पार्टियों ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की है. ऐसे में जेडीयू विधायकों के बीजेपी में जानें से दोनों पार्टियों के रिश्तों पर असर पड़ सकता है. वहीं सूबे में पंचायत और नगर निगम चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इससे पहले यह उलटफेर कई चीजों पर असर डाल सकता है.

Share Now

\