अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते वक्‍त उपराष्‍ट्रपति वैंकेया नायडू की आंखों से छलक पड़े आंसू, देखें तस्वीरें

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली के निधन से राजनीतिक खेमे में दुख की लहर दौड़ गई है. मोदी सरकार के पूर्व वित्तमंत्री के निधन पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विभिन्न पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने ना केवल शोक व्यक्त किया है, बल्कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है.

अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते वक्‍त भावुक हुए उपराष्‍ट्रपति (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) के निधन से राजनीतिक खेमे में दुख की लहर दौड़ गई है. मोदी सरकार के पूर्व वित्तमंत्री के निधन पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विभिन्न पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने ना केवल शोक व्यक्त किया है, बल्कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है.

अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को एम्‍स से उनके कैलाश कॉलोनी स्थित घर पर ले जाया गया है. यहां दोपहर से ही बड़े-छोटे नेताओं का श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ है. जेटली को उनके घर श्रद्धांजलि देने उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी पहुंचे. उन्‍होंने जेटली को श्रद्धांजलि‍ अर्प‍ित करने के बाद उनके पर‍िवार को सांत्‍वना दी. इस दौरान उनके आंखों से आंसू छलक पड़े.

गौरतलब हो कि वैंकेया नायडू और अरुण जेटली लंबे समय से राजनीति में एक साथ काम कर चुके है. वाजपेयी सरकार में दोनों बतौर केंद्रीय मंत्री एक साथ काम कर चुके थे. इसके अलावा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी वैंकेया नायडू और अरुण जेटली केंद्रीय मंत्री थे. बाद में नायडू उपराष्‍ट्रप‍ति‍ बने.

यह भी पढ़े- पीएम मोदी से अरुण जेटली की पत्नी-बेटे ने की विदेश दौरा रद्द नहीं करने की अपील, राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री की ओर से दी श्रद्धांजलि

आज दोपहर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अरुण जेटली को एक अच्छा मित्र बताते हुए उनके निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘‘ उनके निधन से देश को हुई क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती और यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.’’

पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली का इलाज कई सप्ताह से एम्स में चल रहा था, जहां उन्होंने शनिवार दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर आखिरी सांस ली. वह 66 वर्ष के थे.

Share Now

\