Arun Jaitley First Death Anniversary: अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने कहा- दोस्त की बहुत याद आती है, इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने उन्हें याद किया. पीएम मोदी ने कहा, मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है.
नई दिल्ली: बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की आज पहली पुण्यतिथि है. एक साल पहले आज ही के दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था. उनकी मौत से न केवल उनकी पार्टी बल्कि पूरे देश को बड़ा झटका लगा था. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य के रूप में जेटली ने 2014 से 2019 तक भारत सरकार के वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में कार्य किया. इससे पहले उन्होंने वाजपेयी सरकार और नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त, रक्षा, कॉर्पोरेट मामलों, वाणिज्य, उद्योग, कानून और न्याय के कैबिनेट विभागों को संभाला था.
अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने उन्हें याद किया. पीएम मोदी ने कहा, मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कहा, 'इस दिन, पिछले साल हमने श्री अरुण जेटली जी को खो दिया था. मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है. अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की. उनकी बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था.' उनकी याद में आयोजित प्रार्थना सभा मैंने उन्हें कुछ यूं याद किया था.' पीएम मोदी ने इसके साथ एक वीडियो अटैच किया है.
पीएम मोदी का ट्वीट:
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी अरुण जेटली को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. शाह ने ट्वीट कर कहा, 'अरुण जेटली जी एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, विपुल वक्ता और एक महान इंसान थे, भारतीय राजनीति में उनकी कोई समानता नहीं थी. वह बहुआयामी और मित्रों के मित्र थे. जो हमेशा अपनी विशाल विरासत, परिवर्तनकारी दृष्टि और देशभक्ति के लिए याद किए जाएंगे.'
अमित शाह का ट्वीट:
बीजेपी (BJP) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री को याद किया. बीजेपी ने ट्वीट किया, 'प्रतिष्ठित विद्वान, संचालक, वकील, प्रशासक और पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण श्री अरुण जेटली को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. विभिन्न क्षेत्रों में शानदार ज्ञान और अनुकरणीय योगदान की उनकी विरासत भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.'
बीजेपी का ट्वीट:
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी अरुण जेटली को उनकी पहली पहली पुण्यतिथि पर याद किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, प्रखर नेता, विचारक, पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व वित्त मंत्री स्व. श्री अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन. राष्ट्र निर्माण में उनकी जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का अप्रतिम योगदान सदैव याद किया जाएगा.
जेपी नड्डा का ट्वीट:
जितेंद्र सिंह का ट्वीट:
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने लिखा, "मेरे लिए अरुण जेटली क्या मायने रखते है, यह मेरे लिए भी एक पहेली है. कई सालों तक वह वास्तव में मेरी दिनचर्या का एक हिस्सा थे. 24 अगस्त 2019 के बाद यह कभी नहीं रहा. दोस्त, गाइड, मेंटर ... सब एक में. उन्होंने एक शून्य छोड़ दिया है जिसे भरना मुश्किल है ... कम से कम हमारे जीवनकाल में."
मुख्तार अब्बास नकवी का ट्वीट:
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने ट्वीट किया, "सक्षम प्रशासक, प्रभावी आयोजक स्वर्गीय अरुण जेटली जी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. अरुण जी ने देश के "समावेशी विकास" में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई."