पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया. 66 वर्षीय जेटली ने दिल्ली के एम्स में दोपहर 12.07 बजे अंतिम सांस ली. एम्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच में नहीं रहे. 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. जेटली के निधन से बीजेपी सहित पूरे देश में शोक की लहर है. जेटली के निधन की खबर सुनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हैदराबाद दौरे को खत्म कर दिया है. वह हैदराबाद से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. जेटली के निधन पर बीजेपी समेत विपक्ष के नेताओं ने शोक जताया है.
अरुण जेटली का निधन ऐसे वक्त में हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर अभी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हैं. अरुण जेटली के निधन की खबर पाते ही पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और बेटे से फोन पर बात कर संवेदनाएं प्रकट कीं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने ही पीएम मोदी से अपना विदेशी दौरा रद्द न करने को कहा. पीएम ने ट्वीट कर कहा, अरुण जेटली जी एक राजनीतिक दिग्गज थे, जो बौद्धिक और कानूनी रूप से जीवंत थे. वह एक मुखर नेता थे जिन्होंने भारत में स्थायी योगदान दिया. उनका निधन बहुत दुखद है. ओम शांति.
यह भी पढ़ें- पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, लंबी बीमारी के बाद AIIMS में ली आखिरी सांस
पीएम मोदी ने जताया दुःख-
Arun Jaitley Ji was a political giant, towering intellectual and legal luminary. He was an articulate leader who made a lasting contribution to India. His passing away is very saddening. Spoke to his wife Sangeeta Ji as well as son Rohan, and expressed condolences. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
पीएम ने लिखा अरुण जेटली और मेरे बीच काफी घनिष्ट संबंध थे. वह एक तेज तर्रार नेता थे. इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र की रक्षा करने में सबसे आगे खड़े लोगों में शामिल थे. साथ ही वह हमारे पार्टी में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले चेहरे में से एक थे.
राष्ट्र निर्माण में उनका बड़ा योगदान था- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
Shri Arun Jaitley possessed a unique ability of discharging the most onerous responsibility with poise, passion and studied understanding.
His passing leaves a huge void in our public life and our intellectual ecosystem. Condolences to his family and associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2019
अरुण जेटली के निधन की सूचना मिलने के बाद रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मैं अरुण जेटली के निधन से दुखी हूं. वह शानदार वकील थे और राष्ट्र के निर्माण में उनका बड़ा योगदान था.
जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति- अमित शाह
अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है।
उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा।
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
अरुण जेटली जी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए अमित शाह ने ट्वीट किया "अरुण जेटली के निधन से अत्यंत दुखी हूं, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है. उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया दुःख-
No words can describe the loss of Shri @arunjaitley. A mentor to many of us, a guide and a moral support and strength. Have learnt so much from him. A fine large-hearted person. Always ready to help anyone/everyone. His intelligence, sagacity, astuteness have no match.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) August 24, 2019
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया. हम में से कई लोगों के लिए एक मार्गदर्शक, नैतिक समर्थन और हिम्मत, उससे बहुत कुछ सीखा है. एक उम्दा बड़े दिल वाला इंसान. हमेशा किसी की भी मदद करने के लिए तैयार. उसकी बुद्धिमत्ता, शिथिलता, कसैलेपन का कोई मेल नहीं है.
राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है- अरविंद केजरीवाल
Untimely demise of former FM and senior leader Sh Arun Jaitley ji is a huge loss to the nation. A legal luminary and an experienced political leader known for his governance skills will be missed by the country. Thoughts and prayers with his family in this moment of grief. RIP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 24, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा अरुण जेटली जी का असामयिक निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है. एक कानूनी विद्धान और एक अनुभवी राजनीतिक नेता जो अपने शासन कौशल के लिए जाना जाता है, देश द्वारा याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.
अपने दोस्त और सीनियर को खोया- शशि थरूर
Deeply saddened by the tragic passing of my friend&DelhiUniv senior @arunjaitley. We first met when he was at DUSU& I was President of StStephen’sCollegeUnion. Despite political differences we enjoyed a healthy mutual respect&debated his Budget often in LS. A great loss4India pic.twitter.com/RzxO1V6NTV
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 24, 2019
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर जेटली के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, अपने दोस्त और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सीनियर के निधन पर बेहद दुखी हूं. हम सबसे पहले तब मिले थे, जब वह दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ में थे और मैं सेंट स्टीफन्स कॉलेज यूनियन का अध्यक्ष था. राजनीतिक मतभेद के बावजूद हम एक दूसरे का सम्मान करते थे और लोकसभा में बजट पर बहस करते थे.