अमित शाह ने विपक्षियों पर साधा निशाना, कहा- घुसपैठियों को नहीं निकालना चाहते सपा, बसपा और कांग्रेस

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीनों ही दल घुसपैठियों को नहीं निकालना चाहते हैं क्योंकि वे उनका 'वोट बैंक' हैं...

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit: Twitter @BJP4India)

बदायूं :  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीनों ही दल घुसपैठियों को नहीं निकालना चाहते हैं क्योंकि वे उनका 'वोट बैंक' हैं. शाह ने यहां विजय संकल्प रैली में कहा, ''भारतीय जनता पार्टी घुसपैठियों को निकालना चाहती है लेकिन सपा-बसपा और कांग्रेस उन्हें नहीं निकालना चाहते हैं क्योंकि ये उनका वोट बैंक हैं.''

उन्होंने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद को यदि कोई मुंहतोड़ जवाब दे सकता है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ही दे सकती है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह का तंज, कहा- चाचा शिवपाल और भतीजा अखिलेश उत्तर प्रदेश में अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं

ये सपा-बसपा और कांग्रेस के बस की बात नहीं है. शाह ने कहा कि सरकार बनने का बाद मुस्लिम महिलाओं के लिए 'ट्रिपल तलाक' को खत्म कर दिया जाएगा.

Share Now

\