तिरुवनंतपुरम: सबरीमाला विवाद पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केरल सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान अमित शाह ने केरल सीपीएम सरकार पर सबरीमाला मंदिर को नष्ट करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा केरल में धार्मिक मान्यताओं और राज्य सरकार की क्रूरता के बीच एक संघर्ष चल रहा है. बीजेपी, आरएसएस और अन्य संगठनों के करीब 2,000 से अधिक कार्यकर्ताओं और श्रमिकों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने राज्य की लेफ्ट सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों के साथ-साथ चट्टान की तरह खड़ी है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इस बयान पर अब सीएम पिनरई विजयन का जवाब आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अमित शाह याद को याद रखना चाहिए कि यह जनता की चुनी हुई सरकार है, बीजेपी की कृपा से नहीं है. यह भी पढ़ें-कांग्रेस के साथ जो रहा है बर्बाद हुआ है, धोखे के बाद विपक्षी ना चलाएं #MeToo कैंपेन: राजनाथ सिंह
Amit Shah who threatened to topple our government should remember that this government came to power, not at the mercy of BJP, but the people’s mandate. His message is to sabotage the people’s mandate: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/qj1UIGND1c
— ANI (@ANI) October 27, 2018
मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा कि सबरीमाला मंदिर को लेकर अमित शाह ने कन्नूर की रैली में जो बयान दिया है, वो संविधान और कानून के खिलाफ है. उनके एजेंडे का मकसद साफ है. उनके एजेंडे में मौलिक अधिकारों की गारंटी नहीं हैं. उनका बयान आरएसएस और संघ परिवार के एजेंडे को दर्शाता है. यह भी पढ़ें- सबरीमाला विवाद: अमित शाह ने कहा भक्तों के साथ खड़ी है BJP, फैसले के नाम पर सरकार की क्रूरता बर्दाश्त नहीं
सीएम विजयन ने अमित शाह पर केरल सरकार को गिराने की धमकी देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा "यह सरकार जनादेश हासिल करके सत्ता पर आई है. अमित शाह का मैसेज जनादेश को नुकसान पहुंचाने वाला है."