कांग्रेस के साथ जो रहा है बर्बाद हुआ है, धोखे के बाद विपक्षी ना चलाएं #MeToo कैंपेन: राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: PTI)

हैदराबाद: बीजेपी के यूथ विंग द्वारा शनिवार से शुरू किए गए अटल युवा महा अधिवेशन के उद्धाटन समारोह में युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. राजनाथ सिंह ने कहा कि जो भी कांग्रेस के साथ गया, उसको मिटने से दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा पाई. बाद में कहीं ऐसे हालात ना हो जाएं कि सारी विपक्षी पार्टियां गठबंधन कर ले और जब कांग्रेस से धोखा खाएं तो #MeeToo कैंपेन चलाने के लिए मजबूर हो जाएं.

देश में #MeeToo कैंपेन के तहत अब तक कई दिग्गजों पर गाज गिर चुकी है, लेकिन यह पहला मौका है जब गृह मंत्री ने राजनीति के लिए मीटू कैंपेन को अपने भाषण में जोड़ा है. हैरानी वाली बात यह है कि खुद उनकी सरकार के विदेश राज्य मंत्री एम.जे अकबर इसमें घसीटे जा चुके हैं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. ऐसे में दूसरी पार्टी पर मीटू को लेकर बोलना वाकई चौंकाने वाला है. यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस: संबित पात्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- जेल जाने से दो कदम दूर है सोनिया और राहुल गांधी

बीजेपी से डरा हुआ है पूरा विपक्ष

विपक्ष के महागठबंधन पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जैसे हालात हैं उसे देख कर लगता है कि सारी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी के प्रभाव से डरी हुई हैं. सारे देश की पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ना चाहती हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जितना बड़ा गठबंधन करना चाहते हो कर लो बीजेपी देशहित में काम कर रही है. यह भी पढ़ें- सबरीमाला विवाद: अमित शाह ने कहा भक्तों के साथ खड़ी है BJP, फैसले के नाम पर सरकार की क्रूरता बर्दाश्त नहीं

विपक्ष लगा रहा है मोदी रोको के नारे

गृह मंत्री ने विपक्ष पर निशाना बोलते हुए कहा कि महागठबंधन के पास देश हित से जुड़ा कोई एजेंडा नहीं है सिर्फ एक ही एजेंडा है मोदी रोको, मोदी रोको और मोदी रोको. सिंह ने लेफ्ट को निशाने पर लेते हुए कहा कि सबसे ज्यादा समय तक कांग्रेस का साथ निभाने वाली लेफ्ट पार्टी आज हाशिये पर है.