इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई 'न्यू इंडिया' की इच्छाशक्ति और संकल्प का प्रमाण: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के बालाकोट स्थित सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की इच्छाशक्ति और संकल्प का प्रमाण है.

अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के बालाकोट स्थित सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की इच्छाशक्ति और संकल्प का प्रमाण है.

उन्होंने ट्वीट किया, "आज की यह कार्रवाई नए भारत की इच्छाशक्ति और संकल्प को दशार्ती है. यह नया भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और न ही आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को माफ करेगा."

यह भी पढ़ें: Surgical Strike 2: भारतीय वायुसेना को अक्षय कुमार का सलाम, कहा- अंदर घुस के मारो, अब चुप नहीं बैठेंगे

अपनी सेना की बहादुरी और वीरता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, "आज की कार्रवाई ने यह पुन: साबित किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत सुरक्षित है."

एक आत्मघाती हमलावर के हमले में सीआरपीएफ के 49 जवानों के शहीद होने के 12 दिनों बाद भारत ने मंगलवार तड़के जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला कर बड़ी संख्या में आतंकवादियों और उनके प्रशिक्षकों को मार गिराया.

 

Share Now

\