जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव राज्यसभा में अमित शाह ने किया पेश, एसपी ने किया समर्थन
एसपी सासंद राम गोपाल यादव (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में राष्ट्रपति शासन (President's rule in Jammu and Kashmir) की अवधि 6 महीने बढ़ाए जाने के संकल्प को राज्यसभा में पेश किया.  जिसके बाद इस विधेयक का एसपी (Samajwadi Party) ने समर्थन किया है. बताना चाहते है कि समाजवादी पार्टी (SP) के राज्य सभा सांसद राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने राज्यसभा में इसको लेकर घोषणा की. राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने राज्यसभा में कहा कि अब कल राष्ट्रपति शासन की अवधि खत्म हो जाएगी. राज्य में कल चुनाव हो नहीं सकते, ऐसे में सरकार ने ऐसी परिस्थिति पैदा करती है कि राष्ट्रपति शासन के प्रस्ताव को समर्थन करने के सिवाए कोई चारा नहीं है.

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन (President's rule in Jammu and Kashmir) की अवधि मंगलवार को खत्म हो रही है और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अवधि को 6 महीने बढ़ाए जाने को लेकर प्रस्ताव राज्यसभा (Rajya Sabha) में पेश किया है. जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा (Lok Sabha) में पहले ही यह प्रस्ताव पास हो चुका है. यह भी पढ़े-गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किया जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल, बॉर्डर के 435 गांवों को होगा फायदा

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इसके अलावा जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य के लिए आरक्षण संशोधन विधेयक को भी राज्यसभा (Rajya Sabha) में पेश कर दिया है.