चुनावों में कई बार अजीब दृश्य देखनें को मिलते है. जो देखनें में काफी मजेदार लगते है और साथ -ही साथ इसको लेकर मतदाता भी जागरूक होते है. ऐसे ही एक शख्स कुशीनगर में मतदान केंद्र में सीधे घोड़े पर बैठकर पहुंच गया. जहां उसने मतदान किया. उसका कहना है की , वो लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए घोड़े पर पहुंचता है. इस शख्स ने बताया की ,' 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में भी वो घोड़े पर बैठकर मतदान करने पहुंचा था. इसके साथ ही 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी वह घोड़े पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचा था. यह शख्स कुछ देर के लिए सभी का आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. यह भी पढ़े :Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.68 फीसदी मतदान, झारखंड में सबसे ज्यादा 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
देखें वीडियो :
#WATCH | To create voter awareness, a man arrives on a horse at a polling station to cast his vote in Kushinagar, Uttar Pradesh
He says, "In the 2012, 2017 & 2022 Assembly elections and 2014 & 2019 Lok Sabha polls also I had arrived on horse to cast my vote." pic.twitter.com/Qw2vlivoM1
— ANI (@ANI) June 1, 2024
मतदान के समय कई ऐसे वीडियो निकलकर सामने आते है. जिसमें दुल्हन के लिबास में कई लड़कियां मतदान केंद्र पहुंचती है तो वही दूल्हा भी शादी से पहले मतदान केंद्र पहुंचता है. कई बार तो ऐसे लोग भी दिखाई देते है, जिनको अंतिम संस्कार करना होता है. ऐसे लोग सही में मतदाताओं को जागरूक करने का काम करते है. जो मतदान नहीं करते है, उनके लिए यह एक बहुत बड़ी सीख है की ,' उन्हें भी मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए.